100 Motivational Suvichar In Hindi – सर्वश्रेष्ठ अमनोल विचार ( Anmol Vachan In Hindi )

Suvichar In Hindi

61. बड़ा आदमी बनना एक अच्छी बात है परंतु एक अच्छा आदमी बनना बहुत बड़ी बात है।

 

62. आधा रास्ता चलकर वापिस लौटने की कभी ना सोचो, क्योंकि आपको लौटने के लिए भी उतनी ही राह तय करनी है जितनी मंज़िल तक जाने ले लिए।

 

100 Anmol vachan In Hindi
63. “सिर्फ मरी हुई मछली को पानी का बहाव चलाती है जिस मछली में जान होती है वह अपना रास्ता खुद बनाती है।”

 

64. जिंदगी आपके सोचने से नहीं बनती, यह तो वैसी बन जाती है जैसा आप इसे बनाते हैं।

 

65. व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित प्राणी है, वह जो सोचता है वही बन जाता हैं ।

 

66. इंसान क़ुदरत की सबसे खास कृति है, वो हमेशा अपनी कल्पना को अपनी शक्ति से आगे तक ले जा सकता है।

67. “यदि किसी काम, 💐💐 को करने में
डर लगे तो याद रखना यह संकेत है, कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है।”

Motivational Thoughts In Hindi

68. मृत्यु और समय कभी किसी का इंतजार नहीं करते।

 

69. “यदि हार की 💐💐 कोई संभावना
ना हो तो जीत का कोई अर्थ ही नहीं है”।

Anmol Vachan In Hindi

70. असफलता के डर से अपने सपनों को पूरा ना करने से ज्यादा अच्छा है कोशिश करने के बाद उनका टूट जाना ।

 

71. “फिर तो 💐💐 ख़ामोशी
भी सुनती है दुनिया 💮💮💮 लेकिन पहले धूम मचानी पड़ती है”।

Suvichar In Hindi

72. अहंकार मानव को दानव बनाता है।

 

73. जिंदगी में सुख और दुख दोनों हैं| यह हमें तय करना है कि हमें जिंदगी हंसकर गुजारनी है या रोकर।

Motivational Status In Hindi

100 Motivational Suvichar In Hindi - सर्वश्रेष्ठ अमनोल विचार ( Anmol Vachan In Hindi)
Anmol Vachan In Hindi

74. जिंदगी में हार तब नहीं होती जब आप हारते है, हार तो तब होती है जब आप हार मान लेते है ।

 

75. हमारा मकसद अपने बच्चें को एक अच्छा इंसान बनाना होना चाहिए, सफल तो वह स्वंय हो जायेगा ।

Best Motivational Thoughts In Hindi

76. जीवन में समस्याएं आपको बर्बाद करने के लिए नहीं आती है, बल्कि आपकी छिपी हुई प्रतिभा और ताकत की पहचान कराने आती है|

 

77. किसी को हरा देना बहुत आसान है लेकिन किसी को जीतना बहुत मुश्किल।

Anmol vachan In Hindi For Students

78. जो बात आपके अनुकूल ना हो उसका विरोध कभी नहीं करें।

Truth Of Life Quotes In Hindi

79. “नाकामयाब लोग🌍🌍 दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते हैं और कामयाब लोग अपने फैसले से पूरी दुनिया बदल देते हैं”

 

80. असफलता और 🌞🌞🌞 सफलता दोनों ही अवस्थाओं में लोग तुम्हारी बातें करेंगे,🌟🌟🌟 सफल होने पर प्रेरणा (Inspiration) के रूप में और असफल होने पर सीख के रूप में ।

यह भी पढ़ें

 

Leave a comment