86 Fathers Day Quotes In Hindi | पिता दिवस पर कुछ लाइनें | Best Fathers Day Shayari In Hindi

Fathers Day Quotes In Hindi – पिता एक ऐसा शब्द है जिसे महसूस करने पर, जिसके पास होने पर हर व्यक्ति खुद को दुनिया मे सबसे सुरक्षित महसूस करता है। दुनिया भर में पिता दिवस Fathers Day जून के तीसरे सप्ताह को रविवार के दिन मनाया जाता है इस साल 21 जून 2020 को पिता दिवस Father Day मनाया जाएगा। यह दिन पिता के सम्मान के लिए मनाया जाता है। इस पोस्ट में हम आपके लिए Fathers Day Quotes In Hindi, पिता दिवस पर कुछ लाइनें पेश किए गए हैं जिन्हें आप आज अपने पिता के प्यार में उन्हें wish करके इजहार कर सकते हैं परन्तु उससे पहले यह जान लें कि आखिर Father’s Day की सुरुआत कैसे हुई।

माता पर आपको हर दिन Social Media पे कई पोस्ट दिखती होंगी जिसमें माता के महत्व के बारे में बताया जाता है और क्यों न आखिर माँ तो जननी होती है परन्तु इससे पिता का महत्व कम नहीं हो जाता शास्त्रों में कहा भी गया है कि पिता समुद्र जैसे धैर्यवान और महानता में आसमान से ऊँचा होता है।

Father’s Day पिता दिवस की सुरुआत 19 जून 2020 से हुई थी इसके पीछे सोनेरा डोड की एक रोचक कहानी है, सोनेरा डोड जब छोटी बच्ची थी तो उनकी माँ का देहांत हो गया था इनके पिता विलियम स्मार्ट ने सोनेरा डोड के जीवन में माँ की कमी महसूस नहीं होने दी। उनके पिता ही उनकी माँ भी थी।

1909 में स्पोकाने के चर्च में मदर्स डे पर पर उपदेश दिया जा रहा था जिससे सोनेरा डोड को लगा कि Mother’s Day के जैसे ही Fathers Day भी मनाया जाना चाहिए। चर्च के पादरी की मदद से इस विचार को आगे बढ़ाया गया और इस प्रकार फादर्स डे की सुरुआत हुई।

दोस्तों मुझे विश्वास है कि Fathers Day Quotes In Hindi, पिता दिवस पर कुछ लाइनें पर अनमोल विचार की यह पोस्ट आपको पसंद आये यदि आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो आप इसे अपने दोस्तों तक सोशल मीडिया व्हाट्सअप  फेसबुक के माध्यम से जरूर share करें।

Fathers Day Quotes In Hindi

Fathers Day Quotes In Hindi | पिता दिवस पर कुछ लाइनें | Best Fathers Day Shayari In Hindi
Fathers Day Quotes In Hindi

1. मेरी हर ख्वाहिश कबूल होती है,
क्योंकि पिता मेरे हर दम साथ जो होते है।


2. परिवार की हिम्मत
और विश्वास है,
उम्मीद और आस की
पहचान है मेरे पिता।

पिता दिवस पर कुछ लाइनें
3. मैं क्या छिपाऊ उनसे,
मेरी हंसी खुशी वो सब जानते है,
वो है पापा मेरे
जो मुझसे बेहतर मुझे जानते है।


4. जिस मजबूत नींव पर टिके है पैर मेरे,
वो कुछ और नहीं पिताजी के कंधे है।

Fathers Day Shayari In Hindi
5. पापा भले ही आप हमें से दूर रहते हो,
लेकिन आपका प्यार और दुआ,
हर समय मेरे साथ चलती है,
लव यू पापा

6. खूब कमा कर देख लिया मैंने,
लेकिन ख्वाइशें तो आज भी,
पापा की सैलरी से ही पूरी होती है।

Happy Fathers Day Quotes In Hindi
7. खुद जलकर जो हर घर में रोशनी फैलाता है,
हर खुशी में दिखाई नहीं देता,
लेकिन खुशियां उसी की बदौलत आती है,
वो कोई और नही आप के पिता है।

Fathers Day Quotes In Hindi
8. बहुत शांत देखा है मैंने उनको,
जो अपनी खुशियों को भूलाकर,
हर खुशी मेरे ऊपर लुटाते है,
वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते है।


9. मेहनत से कमाए हुए पैसे मेरी खुशियों के लिए,
युही बहा देने वाले, कोई और नहीं पिताजी है मेरे।

Happy Fathers Day Quotes In Hindi
10. अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना,
हर कदम पर साथ निभाना,
क्योंकि नहीं है दूसरा कोई
और दोस्त आपके जैसा पापा।

पिता दिवस पर कुछ लाइनें
11. हीरो तो कोई भी बन सकता है,
लेकिन अपनी खुशियों का दान करके,
पिता जैसा भगवान कोई नहीं बन सकता।

12. अपने सपनों को भूलाकर,
मेरे सपने साकार कर दिए,
अब बारी मेरी है मुझे भी
उनके सपने साकार करने है।
हैप्पी फादर्स डे

Fathers Day Shayari In Hindi
13. पापा का प्यार भी अजीब है,
डांट कर बुलाते भी वही,
हजारों सलाम है उनको,
कर दी फिदा पूरी जिंदगी,
जिन्होंने बच्चों के नाम।
हैप्पी फादर्स डे

14. दुआ तो ईश्वर से मांगता हूं,
ना जाने कहां से पता चलता है पापा को
मेरी हर दुआ पूरी कर देते है।
हां माना कि दूर है आज वो मुझसे,
लेकिन जब भी किसी मुसीबत में पड़ता हूं,
तो सर पर हाथ उन्हीं का नजर आता है।

15. तन्हाई में जब बीते लम्हों की याद आती है,
क्या कहें रूह भी साथ छोड़ जाती है,
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से,
पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती है।

पिता दिवस पर कुछ लाइनें

16. मुझे अपने पिताजी पर बहुत गर्व है
पिताजी साथ हैं, तो खुश हर पर्व है

Fathers Day Quotes In Hindi
17. मेरी सफ़लता के हर कदम पर,
आपकी आँखों से,
जो बरबस छलक जाता है,
बरसो से दबा, प्रेम हैं…


18. छोटे छोटे संकट के लिये माँ याद आती है
मगर बड़े संकट के वक़्त पिता याद आते हैं

पिता दिवस पर कुछ लाइनें
19. कभी रोटी तो कभी पानी है पिता
कभी बुढ़ापा तो कभी जवानी है पिता
माँ अगर है मासूम सी लोरी
तो कभी ना भूल पाऊंगा वो कहानी है पिता

यह भी पढ़ें
Inspirational Quotes In Hindi
Self Motivation कैसे लाएँ
Motivational Thoughts In Hindi
Golden Thoughts Of Life In Hindi
Motivational Status In Hindi
Success Quotes In Hindi – जीवन को सफल बनाने वाले प्रेरित विचार
वारेन बफेट के विचार
अब्दुल कलाम के अनमोल विचार
धैर्य पर अनमोल विचार
Time Quotes in Hindi
स्वामी विवेकानंद के 82 अनमोल विचार जानिए


20. आप के गुस्से को देख
काश मै समझ जाता
वो गुस्सा नही आपका अपनापन है

Fathers Day Shayari In Hindi
21. कभी हंसी तो कभी अनुशासन है पिता
कभी मौन तो कभी भाषण है पिता
माँ अगर घर में रसोई है
तो चलता है जिससे घर वो राशन है पिता

Happy Fathers Day Quotes In Hindi
22. प्रगति के पथ पर अग्रसर रहना मुझे सिखाया,
पापा के रूप में मैंने सच्चा दोस्त है पाया

Fathers Day Quotes In Hindi | पिता दिवस पर कुछ लाइनें | Best Fathers Day Shayari In Hindi
पिता दिवस पर कुछ लाइनें

23. कभी हंसी और खुशी का मेला है पिता
कभी कितना तन्हा और अकेला है पिता
माँ तो कह देती है अपने दिल की बात
सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता

Fathers Day Quotes In Hindi
24. पापा हर फ़र्ज़ निभाते हैं,
जीवन भर क़र्ज़ चुकाते हैं
बच्चे की एक ख़ुशी के लिए,
अपने सुख भूल ही जाते हैं

25. माँ घर का गौरव तो पिता घर का अस्तित्वा होते हैं, माँ के पास अश्रुधारा तो पिता के पास संयम होता है

26. मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है, मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है ,

पिता दिवस पर कुछ लाइनें
27. मंज़िल दूर और सफ़र बहुत है .
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है .
मार डालती ये दुनिया कब की हमे .
लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है

Fathers Day Quotes In Hindi
28. पापा का प्यार निराला है
पापा के साथ रिश्ता न्यारा है
इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं
यही रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है

Fathers Day Shayari In Hindi
29. मैं दिखती हूँ माँ जैसी सब कहते है… सब कहते हैं, सच कहते है…पर मैं हूँ अपने पापा की बेटी

30. मेरी शौहरत मेरे पिता की वजह से है Happy Fathers Day

Fathers Day Shayari In Hindi

31. पिता नीम के पेड़ जैसा होता है उसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर वो छाया ठंडी देता है

32. मेरा साहस , मेरी इज़्ज़त , मेरा सम्मान है पिता , मेरी ताकत, मेरी पूँजी , मेरी पहचान है पिता।

Fathers Day Quotes In Hindi
33. पापा आप मेरा वो गुरूर है जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता

34. सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा Love you papa … Happy fathers day

Happy Fathers Day Quotes In Hindi
35. नींद अपनी भुला के सुलाया है हमको
आंसू अपने गिरा के हसाया हमको
दर्द कभी न देना उस खुदा की तस्वीर को
ज़माना माँ-बाप कहता है जिसको


36. धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है

Fathers Day Shayari In Hindi
37. बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है, किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है


38. ये दुनिया पैसों से चलती है
पर कोई सिर्फ मेरे लिए
पैसे कमाए जा रहा था

Happy Fathers Day Quotes In Hindi
39. मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए
सब कुछ सहन कर जाते है मेरे पापा

40. असमंजस के पलों में,
अपना विश्वाश दिलाया
उनके इस विश्वास को
अपना आत्म विश्वास बनाया

Fathers Day Quotes In Hindi
41. मैं तो सिर्फ अपनी खुशियों में हँसता हूँ,
पर मेरी हँसी देख कर
कोई अपने गम
भुलाऐ जा रहा था ,वो थे पापा


42. तस्वीर बसी है दिल मे जो
जीने का हौसला देती है
इसी तरह से बस अब तो
ये वक़्त गुज़र जाता है

पिता दिवस पर कुछ लाइनें
43. कभी ख़्वाब को पूरी करने की जिम्मेदारी है पिता
कभी आंसुओं में छिपी लाचारी है पिता
माँ गर बेच सकती है जरुरत पे गहने
तो जो अपने को बेच दे वो व्यापारी है पिता


44. सदैव बोलते मीठे बोल,
नहीं है मेरे पापा के प्यार का कोई मोल
मेरे लिए मेरे पापा सबसे अनमोल

Fathers Day Quotes In Hindi | पिता दिवस पर कुछ लाइनें | Best Fathers Day Shayari In Hindi
Fathers Day Shayari In Hindi

Fathers Day Shayari In Hindi
45. पापा आप मेरा वो गुरूर है
जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता…

Happy Fathers Day Quotes In Hindi

46. अब मैं कोई ज़िद नहीं करती पापा क्यूंकि
आप जो नहीं आते मेरी ज़िद पूरी करने और मुझे मनाने…


47. मुझे मेरे पापा की सूरत याद आती है
वो तो ना रहे अपनी यादों का सितम दे गये

Fathers Day Quotes In Hindi
48. आप कि कमी खलती है मुझे
ये खालीपन तड़पता है
बस यु ही यादे दिल मे समेट
ये वक़्त गुज़र जाता है


49. मां बाप पेड़ की तरह होते है,
जो अपनी पूरी जिंदगी,
हमारी खुशी के लिए जीते है,
आज वह बूढ़े हो गए तो क्या हुआ,
छाँव तो आज भी उनकी ही ठंडी होती है।

Happy Fathers Day Quotes In Hindi
50. खुशियों से भरा हर पल होता है,
जिंदगी का हर कल सुनहरा होता है,
मिलती है कामयाबी उनको,
जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं।

Dad Quotes In Hindi
51. पापा आप मेरा वो गुरूर है जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता…

52. अब मैं कोई ज़िद नहीं करती पापा क्यूंकि आप जो नहीं आते मेरी ज़िद पूरी करने और मुझे मनाने….Miss You Papa

Fathers Day Shayari In Hindi
53. मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए सब कुछ सहन कर जाते है मेरे पापा…

पिता दिवस पर कुछ लाइनें
54. पिता उस ढाल की तरह है जो,
हमारे ऊपर उठने वाली,
हर तलवार को रोक लेते है।


55. आज उनकी दी गई विरासत पर खड़ा हूं मै,
दूर तो चले गए है वो मुझसे,
लेकिन उनकी नसीहत से ही आज में,
इस मुकाम पर खड़ा नजर आता हूं।

Fathers Day Quotes In Hindi
56. सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा….

57. बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है, किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है….Papa I Love You

Happy Fathers Day Quotes In Hindi
58. ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको,
अपनी नींद देकर चैन से सुलाया हमको,
अपने आँसू छुपा के हँसाया हमको,
कोई दुःख न देना ए खुदा उनको,
ले लेना जान जो हमने कभी रुलाया उनको…

59. मंजिल दूर और सफ़र बहुत है
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की हमे
लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है

Dad Quotes In Hindi
60. चाहे कितने अलार्म लगा लो सुबह उठने के लिए
एक पापा की आवाज़ ही काफ़ी है

Fathers Day Quotes In Hindi

61. पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया, शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया


62. प्यारे पापा के प्यार भरे
सीने से जो लग जाते हैं
सच्च कहती हूँ विश्वास करो,
जीवन में सदा सुख पाते हैं

पिता दिवस पर कुछ लाइनें
63. मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में ,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में

Fathers Day Quotes In Hindi
64. धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है


65. चंदा ने पूछा तारों से, तारों ने पूछा हज़ारों से… सबसे प्यारा कौन है ? पापा मेरे पापा।

Fathers Day Shayari In Hindi
66. आज भी मेरी फरमाइशें कम नही होती, तंगी के आलम में भी, पापा की आँखें कभी नम नहीं होती


67. भगवान का दिया हुआ सबसे कीमती तोहफा…
कुछ और नहीं बस मेरे पापा, आप हो। Happy Fathers Day

Happy Fathers Day Quotes In Hindi
68. मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में , मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में…Love You Dad


69. हर बेटी की सबसे बड़ी विश होती है कि उसके पापा मुस्कराते रहे….Stay Happy Dady

Fathers Day Quotes In Hindi | पिता दिवस पर कुछ लाइनें | Best Fathers Day Shayari In Hindi
Fathers Day Quotes In Hindi

Happy Fathers Day Quotes In Hindi
70. जिस कदम पर मैं डगमगाया,
हाथ पकड़ कर कंधे पर उठा लिया,
पूरे जहां की खुशियां दे दी मुझे,
वो प्यारे पापा है मेरे।


71. यूं तो बहुत दूर चले गए है वो मुझसे,
लेकिन जब भी गिरता हूं कहीं पर,
तो पापा हाथ पकड़ कर,
साथ खड़े नजर आते है।

Fathers Day Quotes In Hindi
72. मैं जिंदगी भर मन्नते मांगता रहा,
कभी मंदिर कभी मस्जिद जाता रहा,
बाद में पता चला ईश्वर तो,
मां बाप के रूप में मेरे घर बैठे है।

Dad Quotes In Hindi
73. मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।

Fathers Day Shayari In Hindi
74. पिता कौन है –
जो हर मोड़ पर अंगुली थामे नजर आता है,
जो कंधे पर जिम्मेदारियों का बोझ चुपचाप उठाकर चलता है,
जो सह लेता है अपने बच्चों के ताने फिर भी प्रेम लुटाता है।

पिता दिवस पर कुछ लाइनें
75. खुदा से भी बढ़कर है मेरे पिता मेरे लिए,
क्योंकि जब भी मैंने उसे कुछ मांगा है,
वो दूसरे दिन ही मुझे मिला है।

Dad Quotes In Hindi

76. एक पिता और बेटे के बीच में बहुत गहरा प्यार होता है,
पिता जता नहीं पाता और बेटा समझ नहीं पाता,
जब तक समझते है तब तक बहुत देर हो जाती है।

77. जन्नत के धरती पर दीदार कराने वाले,
कोई और नहीं पिताजी है मेरे।

Dad Quotes In Hindi
78. उनको समझ नहीं पाया मैं, वो भूल थी मेरी,
आज बना हूं पिता तो सब समझ में आता है,
कि पिता की है हर डांट में प्यार छुपा होता है।


79. दिन रात, खून पसीना बहाके,
मेरे ख्वाबों को पूरा करने वाले,
मेरी तकदीर बनाने वाले,
खुदा से भी बढ़कर मेरे पिता है।

Fathers Day Shayari In Hindi
80. पिताजी पर लिख पाऊं,
ऐसा अल्फाज कहां से लाऊं,
मेरी जेब तो आज भी उनके
दिए सिक्कों से भरती है।

Fathers Day Quotes In Hindi
81. कभी किसी चीज की कमी नहीं हुई,
जब तक पापा का हाथ मेरे सर पर है,
किसी और चीज की जरूरत महसूस नहीं हुई।

82. सुबह मेरे उठने से पहले चले जाते,
मेरे सो जाने के बाद घर आते,
दिन रात काम कर के सारे जहां की
खुशियां घर लेकर आते जो, पिता है मेरे।

Fathers Day Shayari In Hindi
83. पापा को अपने आज क्या उपहार दू,
तोहफे दे फूलों के या गुलाबों का हार दू,
हमारी जिंदगी में जो है सबसे प्यारे,
उन पर तो अपनी जिंदगी ही वार दू।

84. बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं,
पिता ही साथी है,
पिता ही सहारा है,
पिता ही खुशियों का पिटारा है।

Fathers Day Quotes In Hindi
85. दुनिया का सबसे अमीर इंसान भी
माँ बाप के बिना गरीब होता है।

Dad Quotes In Hindi
86. पापा किसी खुदा से कम नही, क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है

दोस्तों मुझे आशा है कि आपको Fathers Day Quotes In Hindiपिता दिवस पर कुछ लाइनें, Fathers Day Shayari In Hindi पसंद आये, दोस्तों HyHindi.Com पर आपको ऐसे ही बहुत सारे Quotes In Hindi पढ़ने को मिलेंगे ।

 हमारी पूरी कोशिश रहती है कि HyHindi के पाठकों को सबसे अच्छा Content प्रदान किया जाये । Fathers Day Quotes In Hindi के जैसे ही यदि आप किसी विषय पर आर्टिक्ल चाहते हैं तो कमेंट में जरूर बताए हमारी पूरी कोशिश रहेगी की जल्द ही आपको उस विषय पर जानकारी प्रदान की जाये ।

यह भी पढ़ें
Inspirational Quotes In Hindi
Self Motivation कैसे लाएँ
Motivational Thoughts In Hindi
Golden Thoughts Of Life In Hindi
Motivational Status In Hindi
Success Quotes In Hindi – जीवन को सफल बनाने वाले प्रेरित विचार
वारेन बफेट के विचार
अब्दुल कलाम के अनमोल विचार
धैर्य पर अनमोल विचार
Time Quotes in Hindi
स्वामी विवेकानंद के 82 अनमोल विचार जानिए
वीर सावरकर के अनमोल विचार

Leave a comment