Anmol Vachan Hindi Mein – जिस प्रकार हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अच्छे खानपान की जरूरत होती है उसी प्रकार हमारे मन और दिमाग को स्वस्थ रखने के लिए अनमोल वचन अनमोल विचार बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, ये प्रेरणादायक अनमोल वचन हमारे मानसिक स्वास्थ्य को तंदुरस्त करते हैं ।
मानव की सबसे अहम शक्ति का भंडारण उसका दिमाग है जिसे समय – समय पर संतुलित आहार देने की अवश्यकता होती है दिमाग का संतुलित आहार अनमोल विचार हैं । आज की इस पोस्ट में आपको महापुरुषों के अनमोल विचार पढ़ने को मिलेंगे जिससे आपको आपने जीवन में आगे बढ्ने के लिए प्रेरणा मिलेगी ।
दोस्तों मुझे विश्वास है कि Anmol Vachan Hindi Mein अनमोल वचन अमृत वचन की यह पोस्ट आपको पसंद आये यदि आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो आप इसे अपने दोस्तों तक सोशल मीडिया व्हाट्सअप फेसबुक के माध्यम से जरूर share करें।
Anmol Vachan Hindi Mein
1. जो व्यक्ति दूसरों को रुलाते हैं एक दिन उन्हें खुद ही रोना पड़ता है ।
2. शिद्दत से देखे गए सपने अक्सर ज़रूर पूरे होते हैं।
3. यदि तुम अपनी भलाई चाहते हो तो अपने मन का भेद किसी को मत दो यह सबसे बड़ा गुरु मंत्र है।
4. हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है…!!
5. जीवन आपको वह नहीं देता जो आप चाहते है…ये आपको वो देता है, जो आप काम करते है…!!
6. जिसको कुछ नहीं चाहिए उसको सब कुछ मिल जाता है ।
7. कभी नहीं गिरने से ज्यादा महान काम हर बार गिरकर भी उठने की हिम्मत करना है।
8. कभी परिस्थितियों के हाथों की कठपुतली ना बनें, क्योंकि आप हालात बदलने का दम रखते हैं।
9. कभी किसी का अपमान मत करो क्योंकि अपना सम्मान सबको प्रिय होता है ।
अनमोल वचन अनमोल विचार
10. उन बातों की चिंता ना करें, जिन पर आपका वश नहीं है।
11. प्रसन्नता वह चंदन है जो दूसरों के मस्तिष्क पर लगाने से आपकी उंगलियां स्वयं महक उठती है ।
12. खुश रहा करो उनके लिए जो तुम्हें खुश नहीं देखना चाहते 😎😎…!!
13. दुख एक दर्पण होता है जो सब कुछ दिखाता है, सुख एक दर्शक है जो बस देखता है ।
14. मेरी गलतियां मुझसे कहो दूसरो से नहीं क्योंकि सुधरना मुझे है,उनको नहीं…!!
15. अपनी गलती को ना मानना एक और गलती होती है।
16. चार चीजों का सेवन करना चाहिए- सत्संग, संतोष, दान और दया ।
17. जीवन में कभी किसी को कसूरवार न बनायें, अच्छे लोग खुशियाँ लाते हैं! बुरे लोग तजुर्बा…!!
18. संसार एक वृक्ष है तथा वृक्ष का मूल भगवान है । यदि आप मूल को जल देते हैं तो वृक्ष अपने आप खिल जाता है । पत्तों पर पानी डालने की जरूरत नहीं है ।
19. अपनी गलती माने बिना आप बेहतर नहीं बन सकते।
20. अपनी मेहनत और विश्वास से अपनी किस्मत खुद लिखें।
अनमोल वचन अनमोल विचार
21. जीवन एक नाटक है- अपनी भूमिका अदा करें ।
जीवन एक चुनौती है- सामना करें ।
जीवन एक गति है- गतिशील रहे ।
जीवन एक पहेली है- हल करें ।
जीवन एक समस्या है- समाधान करें ।
जीवन एक संघर्ष है- सामना करें ।
22. शांति के समान कोई तपस्या नहीं, संतोष से बढ़कर कोई सुख नहीं, तृष्णा से बढ़कर कोई व्याधि नहीं, और दया से बढ़कर कोई धर्म नहीं है ।
23. इस दुनिया मे अजनबी रहना ही सबसे बेहतर है…लोग अपना बनाकर अक्सर बहुत तकलीफ देते हैं….!!
24. मुसीबतों से बचने की कोशिशें नई मुसीबतों को जन्म देती हैं।
25. किसी ख़ाब को दिल से देखो तो सारी दुनिया उसे पूरा करने में जुट जाती है।
26. उत्तम मनुष्य मान चाहते हैं,
मध्यम लोग धन और मान चाहते हैं ।
अधम लोग केवल धन चाहते हैं ।
27. जिसका हृदय पवित्र नहीं, वह धार्मिक नहीं हो सकता ।
यह भी पढ़ें
चाणक्य नीति अनमोल वचन
190+Motivational Suvichar in Hindi for Students
खुद को मोटिवेट कैसे रखें जानिए 10 अचूक तरीके
वारेन बफेट के विचार
वीर सावरकर के अनमोल विचार
धैर्य पर अनमोल विचार
28. चुप रहना ही बेहतर है, जमाने के हिसाब से धोखा खा जाते है, अक्सर ज्यादा बोलने वाले..!!
29. मिली थी जिन्दगी,किसी के ‘काम’ आने के लिए पर वक्त बित रहा है,कागज के टुकड़े कमाने के लिए…!!
प्रेरणादायक अनमोल वचन
30. मुजे ऊंचाइयों पर देखकर हैरान है बहुत लोग,पर किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे…!!
31. कामयाब होने के लिए कई बार हमें जो है उसी में शुरुआत कर लेनी होती है, भले तैयारी पूरी ना हो क्योंकि यह इंतजार करने से काफी बेहतर है।
32. निरंतर सफलता (success) हमें संसार का केवल एक ही भाग दिखाती है, विपत्ति हमें चित्र का दूसरा भाग भी दिखाती है ।
33. भोजन स्वाद के लिए नहीं, बल्कि जीवन की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए करना चाहिए ।
34. पागलो के झुंड में समजदारी दिखाना भी पागलपन है….!!
35. अंधकार, तूफान, भूख, दुर्घटना आदि का उसी प्रकार सामना करो जिस प्रकार पशु और पक्षी करते हैं ।
36. जीवन में यदि जीतने के लिए कोई चीज है तो वह है ‘मन’
37. यदि भाग्य में खटास मिले तो उसे मिठास में बदल लीजिए ।
38. जो भी दिल में हो साफ साफ कह देना चाहिये,क्योंकि कहने से फैसले होते हैं,और चुप रहने से फासले होते हैं…!!
39. “सपने सच हो इसके लिए उन्हें देखना जरूरी है।”
40. “सपने सच हो इसके लिए उन्हें देखना जरूरी है।”
Anmol Vachan Hindi – महापुरुषों के अनमोल विचार
41. अपने कर्मों से ही इंसान छोटा या बड़ा बनता है ।
42. सच्चा मित्र वही होता है जो मित्र से विश्वासघात ना करें ।
43. इस दुनिया में कोई भी मनुष्य ऐसा नहीं है जिसे कोई भी दुख ना हो ।
44. “जितना कठिन संघर्ष होगा
जीत उतनी ही शानदार होगी।”
45. विद्या हमेशा निरंतर अभ्यास करने से ही आती है ।
46. गुरु नानक साहब कहते हैं:- जो तुम देते हो वह तुम्हारा है, जो तुम रखते हो वह तुम्हारा नहीं है ।
47. उत्साह, प्रयास की जननी है, और इसके बिना आज तक कोई महान उपलब्धि हासिल नहीं की गई है
48. धन से पुस्तक प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन बुद्धि नहीं ।
धन से मकान प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन परिवार नहीं ।
धन से मनोरंजन प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन सुख नहीं ।
धन से मंदिर प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन भगवान नहीं ।
49. दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है ।
Anmol Vachan Hindi Mein
50. जब सोच में मोच आती है, तब हर रिश्ते में खरोच आती है…
51. जीवन हमेशा जीने के लिए होता है काटने के लिए नहीं ।
52. जिसको हम सदा अपने पास नहीं रख सकते, उसकी इच्छा करने से और उसको पाने से क्या लाभ?
53. मानव जीवन एक अनमोल अवसर है ।
54. जो दोष व्यक्ति में बाहर से आता है, उसे बाहर भी किया जा सकता है ।
55. जिंदगी आसान नहीं-होती, इसे आसान बनाना पड़ता है…कुछ ‘अंदाज’ से, कुछ ‘नजर अंदाज ‘से…!!
56. यदि मनुष्य को जीवन में केवल लाभ ही प्राप्त होता रहे तो उसका अहंकार बढ़ जाता है ।
57. “सख़्त हाथोँ से भी
फ़िसल जाती हैँ कभी नाज़ुक अंगुलियाँ,
रिश्ते ‘ज़ोर’ से नहीँ
‘प्यार मोहब्बत” से पकड़े जाते हैँ..”
58. जीवन की गाड़ी में गति के साथ-साथ संयम भी आवश्यक है वरना दुर्घटना निश्चित है ।
59. सारी दुनिया कहती है हार मान लो लेकिन
दिल धीरे से कहता है एक बार
और कोशिश कर तू जरूर कर सकता है!!
60. दूसरों की बुराई देखने से स्वयं के अंदर बुराइयां पैदा होती है ।
Anmol Vachan In Hindi For Life – प्रेरणादायक अनमोल वचन
61. अपनी गलतियाँ स्वीकारना बहुत बड़ी कला है।
62. अगर जीवन में मस्ती चाहता हूं तो अपनी हस्ती(अहंकार) को मिटा दो ।
63. जो व्यक्ति अपने जीवन में दूसरों को खुशी के पल देता है वह खुद भी बहुत सुख पाता है ।
64. बात कड़वी है पर सच है। लोग कहते है तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है।
यदि लोग सच में साथ होते तो संघर्ष की जरुरत ही नहीं पड़ती।
65. महान कार्य को करने के लिए आत्मविश्वास बहुत जरूरी होता है ।
66. आदर्श सन्यासी होने की अपेक्षा एक आदर्श गृहस्थ होना अधिक कठिन है ।
67. किसी के बुरे वक़्त में उसका हाथ
पकड़ो, सहारा दो और उसे हिम्मत
दो, क्यूँकि बुरा वक़्त तो थोड़े समय में
चला जायेगा, लेकिन वो आपको दुआ
ज़िंदगी भर देते रहेगा.
68. समय बहुत कीमती होता है । करोड़ों रुपए खर्च करके भी एक नया क्षण खरीदा नहीं जा सकता ।
69. जीवन में कबि यह मत सोचो की..
मेरे से बुरा आदमी मेरे से ज़्यादा सुखी क्यों है।
पर यह जरूर सोचना की..
मेरे से अच्छा आदमी मुझसे ज़्यादा दुखी क्यों है।
महापुरुषों के अनमोल विचार
70. ज्ञान श्रद्धा से मिलता है और भक्ति, विश्वास से मिलती है ।
71. “अच्छाई” करने से हमेशा
‘मन’ साफ़ रहता हैं,
72. वे माता पिता धन्य हैं जो अपनी संतान के लिए उत्तम पुस्तकों का संग्रह छोड़ जाते हैं ।
73. ज़िंदगी में सिर्फ़ ” शहद ” ही ऐसा है जिसको हज़ार साल के बाद भी खाया जा सकता है,
ओर “शहद “जैसी बोली से सालों साल तक लोगों के दिल में राज किया जा सकता है
74. बीता हुआ समय और कहे हुए शब्द कभी वापस नहीं आ सकते ।
75. ‘मीठा झूठ’ बोलने से अच्छा है ‘कड़वा सच’ बोला जाए..
इससे आपको ‘सच्चे दुश्मन’ जरूर मिलेंगे लेकिन
‘झूठे दोस्त’ नहीं!
76. जहां प्रेम है, वही परमात्मा है ।
77. दूसरों के साथ वह व्यवहार कभी ना करें जो तुम्हें अपने लिए पसंद नहीं है ।
78. तीन चीजें हमेशा याद रखनी चाहिए:- सच्चाई, कर्तव्य और मृत्यु ।
79. तीन लोगों पर हमेशा दया करनी चाहिए:- भूखे व्यक्ति पर, पागल व्यक्ति पर तथा बालक पर ।
Anmol Vachan 2020
80. तीन चीजें निकल कर कभी वापस नहीं आती:-
तीर, कमान से ।
बात, जबान से ।
तथा प्राण, शरीर से ।
81. तीन लोगों का सम्मान हमेशा करना चाहिए:- माता पिता और गुरु ।
82. मौत को हमेशा याद रखो किंतु उस से डरो नहीं क्योंकि उसका समय निश्चित है ।
83. इंसान को हमेशा अपनी बुद्धि और दूसरों का धन कई गुना दिखाई देता है ।
यह भी पढ़ें
चाणक्य नीति अनमोल वचन
190+Motivational Suvichar in Hindi for Students
खुद को मोटिवेट कैसे रखें जानिए 10 अचूक तरीके
वारेन बफेट के विचार
वीर सावरकर के अनमोल विचार
धैर्य पर अनमोल विचार
84. जब रिश्ता नया होता है,
तो लोग बात करने का बहाना ढ़ुढ़ते है,
और जब वही रिश्ता,
पुराना हो जाता है,
तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है ।
85. इस दुनिया में सबसे अधिक कष्ट अज्ञानी व्यक्ति को होता है ।
86. “मेहनत” करने से हमेशा
‘दिमाग़’ साफ़ रहता हैं,
87. जो व्यक्ति अपने वर्तमान को बिगाड़ लेता है उसका भविष्य स्वयं ही धुंधला हो जाता है ।
88. “सच” बोलने से हमेशा
‘दिल’ साफ़ रहता हैं,
89. जीवन (Jeevan) का सत्य तब मालूम होता है जब हमारे जीवन में श्रद्धा और विश्वास का मिलन होता है ।
90. काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं,
विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं.
Anmol Vachan In Hindi For Students – अनमोल वचन हिंदी में
91. उस काम को कभी नहीं करना चाहिए जिसको करने के बाद पछताना पड़े ।
92. संतुष्टि सबसे बड़ा धन है, विश्वास सबसे बड़ा बंधु है, तथा निर्वाण सबसे बड़ा सुख है ।
93. खुश रहने का मतलब ये नहीं कि
सब कुछ ठीक है
इसका मतलब ये है कि आपने
आपके दुखों से उपर उठकर
जीना सीख लिया है!
94. अभिमान कभी करना नहीं चाहिए और स्वाभिमान कभी छोड़ना नहीं चाहिए ।
95. परिस्थितियों को नहीं बल्कि मन स्थिति को बदलने का प्रयास करना चाहिए ।
96. किसी ने बहुत अच्छी बात कही है…..
मैं तुम्हें इसलिए सलाह नहीं दे रहा कि मैं ज़्यादा समझदार हूँ…..
बल्कि इसलिए दे रहा हूँ कि मैंने ज़िंदगी में ग़लतियाँ तुमसे ज़्यादा की हैं.
97. स्वयं की अपेक्षा तथा दूसरों की उपेक्षा ही दुखों का मूल कारण है ।
98. केवल ज्ञान ही एक ऐसा अक्षर तत्त्व है, जो कहीं भी,
किसी अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता…
99. जानकारी को ज्ञान नहीं समझना चाहिए क्योंकि जानकारी हौज़ है तथा ज्ञान कुआँ है ।
Anmol Vachan In Hindi For Life
100. दुनिया में सबका दिन 24 घण्टे का है, जिन्हें सफल होना होता है वो इसी का सदुपयोग करना सीख लेते हैं।
101. जीवन मूल्यवान है, धन दौलत नहीं । इसलिए जीवन का हमेशा आदर करो ।
102. यूं तो कोई सबूत नही है कि तुम मेरे हो…
ये दिल का रिश्ता तो सिर्फ यकीन से चलता है !!
103. आज की सबसे बड़ी समस्या है कि कोई भी व्यक्ति दूसरों की बात नहीं सुनना ही नहीं चाहता ।
104. जीवन का विकास, सुख और दुख, दोनों से होता है ।
105. जो दूसरों को हानि पहुंचा कर अपना हित चाहता है वह मूर्ख, अपने लिए दुख के बीज बोता है ।
106. एकाग्र मन मित्र है । चंचल मन शत्रु है ।
107. लालची मनुष्य की इच्छाएं कभी पूरी नहीं होती है ।
108. मनुष्य जब एक नियम तोड़ता है तो दूसरे नियम अपने आप टूट जाते हैं ।
109. जो मनुष्य सबको खुश रखना चाहता है वह किसी को खुश नहीं कर सकता ।
अनमोल वचन अमृत वचन
110. हर तरफ अँधेरा छाए होने की दुहाई देने के बजाय अपनी आँखों पर से पट्टी हटाने का प्रयास करें।
111. रिश्तेदारों के प्यार का पता दुख का समय आने पर ही लगता है ।
112. सतर्क वही होता है जो बिजली की चमक में भी रास्ता ढूंढ लेता है ।
113. सच परेशान हो सकता है..लेकिन हार नहीं सकता…!!
114. मैं दुनिया से लड़ सकता हूँ पर अपनो के सामने लड़ नहीं सकता..,क्योंकि अपनो के साथ मुझे ‘जीतना’ नहीं बल्कि ‘जीना’ है…!!
115. मनुष्य जैसा कर्म करता है वैसा ही उसे फल मिलता है ।
116. कुछ चीज रोने से नहीं…सब्र करने से मिलती हैं…!!
117. अपनी चिंताओं को सीमित कीजिए तथा उनका मूल्य निश्चित कीजिए ।
118. अगर सच में किसी का साथ ज़िन्दगी भर चाहते हो तो,कभी मत बताओ की उससे कितना प्यार करते हो…!!
119. हमेशा अपने कर्तव्य को याद रखें, दुखों को नहीं ।
120. प्रातः काल जल पीना, टहलना तथा व्यायाम करना उतना ही आवश्यक है जितना कि भोजन करना आवश्यक है ।
Anmol Vachan 2020 – अनमोल वचन अनमोल विचार
121. जब एक ही जोक पर दोबारा नहीं हंसते, तो एक ही दुख पर भी दोबारा परेशान नहीं होना चाहिए।
122. नजरिया बहुत छोटी सी चीज है,लेकिन इससे फर्क बहुत बड़ा पड़ता है…!!
123. इस दुनियाँ में सिर्फ बिना स्वार्थ के माँ बाप ही प्यार कर सकते हैं…!!
124. प्रत्येक अच्छा कार्य पहले असम्भव नजर आता है…!!
125. ऐसी कोई बात किसी व्यक्ति के बारे में मत कहो जिसे तुम उसके मुंह पर नहीं कह सकते ।
126. क्रोध को क्षमा से जीतो,
मान को विनय से जीतो,
कपट को सरलता से जीतो,
तथा लोभ को संतोष से जीतो ।
127. जो मनुष्य अपने को चालाक तथा दूसरों को बेवकूफ समझता है वह धोखा खाता है ।
128. जिस प्रकार बिना लहरों और तूफान वाले पानी में नाविक कभी कुशल कप्तान नहीं बन सकता, उसी तरह कठिनाइयों का सामना करके ही ज़िन्दगी का कुशल कप्तान बना जा सकता है।
129. हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है कोशिश ना करना ही सबसे बड़ी विफलता है..!!
130. जो अपने गुणों से प्रसिद्ध होता है वही उत्तम होता है ।
131. बुद्धि का काम है जानना । मन का काम है मानना । अगर मन नहीं माने तो जानने का कोई अर्थ नहीं है ।
132. मुश्किलों से डरकर भागना कायरता है, उनका डटकर सामना करें।
133. संसार में सबसे असीम हमारी अपनी इच्छाशक्ति है, अगर हम कुछ ठान लें, तो ब्रह्माण्ड भी सीमित नज़र आएगा।
134. दुनिया में सबसे कठिन काम अपने आप को सुधारना और सबसे आसान काम दूसरों में कमियां निकालना है ।
135. यूँ तो कोई शिकायत नहीं मुझे मेरे आज से ,मगर कभी-कभी बीता हुआ कल बहुत याद आता है…!!
136. जीवन तभी कष्ट में होता है जब वस्तुओं की इच्छा करते हैं और मृत्यु तभी कष्टदाई होती है जब जीने की इच्छा करते हैं ।
137. कुछ बातें जिनपर आपका वश नहीं है, उन्हें वक़्त सम्भाल लेगा। आप उनकी चिंता में पड़कर वक़्त ज़ाया ना करें।
दोस्तों मुझे आशा है कि आपको अनमोल वचन अनमोल विचार | Anmol Vachan Hindi Mein – महापुरुषों के अनमोल विचार पसंद आये, HyHindi.Com पर आपको ऐसे ही बहुत सारे Motivational Thoughts In Hindi, Motivational Quotes In Hindi पढ़ने को मिल जाएंगे जिससे आप खुद और दूसरों को प्रेरित कर सकें।
हमारी पूरी कोशिश रहती है कि HyHindi के पाठकों को सबसे अच्छा Content प्रदान किया जाये प्रेरणादायक अनमोल वचन – Anmol Vachan Hindi Mein के जैसे ही यदि आप किसी विषय पर आर्टिक्ल चाहते हैं तो कमेंट में जरूर बताए हमारी पूरी कोशिश रहेगी की जल्द ही आपको उस विषय पर जानकारी प्रदान की जाये ।
यह भी पढ़ें
चाणक्य नीति अनमोल वचन
190+Motivational Suvichar in Hindi for Students
खुद को मोटिवेट कैसे रखें जानिए 10 अचूक तरीके
वारेन बफेट के विचार
वीर सावरकर के अनमोल विचार
धैर्य पर अनमोल विचार
सभी लिखे गए अनमोल वचन,,,,,, best h