Motivational Thoughts In Hindi For Students | Best Thoughts In Hindi For Students – 190+Motivational Hindi Suvichar For Students

Motivational Thoughts In Hindi For Students – मनुष्य के जीवन का सबसे अहम और स्वर्णिम काल यदि कोई है तो वह विद्यार्थी जीवन है कहा भी गया है कि इस समय जो कर गया समझो वह तर गया। यही वह स्वर्णिम काल है जब मनुष्य में उत्साह, ऊर्जा सवेंग और जोश सबसे अधिक मात्रा में होता है।
यही वह समय है जब हमें सोचने में समय व्यर्थ नहीं बल्कि जीवन को निर्मित करने के लिए कार्य प्रारंभ कर देने चाहिए। इस समय आपके पास पर्याप्त समय है जब आप अपने लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं और उनको पूरा कर सकते है।

परन्तु मनुष्य की फितरत है कि छोटी छोटी असफलताओं से वह अपना जोश खो जाता है और यही सबसे अहम क्षण होता है कि हमें असफलताओं से कैसे लड़ना है और उस समय कैसे धैर्य रखना हैं क्योंकि 1 असफलता से हमारे जीवन का निर्धारण नहीं हो सकता है कई बार असफल होने के बाद आदमी जीतता है और मजा भी तो तभी आता है ।

इस पोस्ट में आपके लिए कुछ Hindi Suvichar For Students लेकर आये हैं जो आपको निराश के समय मे प्रेरित कर सकें।

दोस्तों मुझे विश्वास है कि Times Quotes In Hindi समय पर अनमोल विचार की यह पोस्ट आपको पसंद आये यदि आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो आप इसे अपने दोस्तों तक सोशल मीडिया व्हाट्सअप  फेसबुक के माध्यम से जरूर share करें।

Hindi Suvichar For Students

1. उत्साह (Enthusiasm), उर्जा (Energy) व् जोश (Passion) किसी भी असंभव को संभव में बदल सकते है ।
हो सकता है आप में Talent दूसरों से कम हो पर हार ना मानने (Never Give Up) की Skill आपको उनसे अलग बनाती है ।

2. सफलता का रास्ता
ईमानदारी की पटरी से होकर ही जाता है.

3. “जिंदगी में किसी से
अपनी तुलना मत करो,
जैसे चांद और सूरज की तुलना
किसी से नहीं की जा सकती क्योकि यह अपने समय पर ही चमकते है।”

Best Thoughts In Hindi For Students
4. सोचने में अपना समय व्यर्थ मत कीजिए, अभी अपना कार्य प्रारंभ कर दें.


5. “आप हमेशा इतने छोटे बनिये की
हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके,
और आप इतने बड़े बनिये की
आप जब उठे तो कोई बैठा न रहे।”

Best Motivational Thoughts in Hindi for Students
6. दिल और दिमाग की लड़ाई में हमेशा दिल को जीतने दे क्योंकि दिमाग जीतकर भी Confuse (भ्रमित) रहेगा ।

7. “समय” राजा से रंक बना सकता है, रंक से राजा बना सकता है.

Motivational Hindi Suvichar For Students
8. खुदको बिखरने मत देना
कभी किसी हाल में,
लोग गिरे हुए मकान की इंटे तक ले जाते है…


9. डर दो पल का होता है, निडरता आपके साथ जिंदगी भर रहती है.

Best Motivational Thoughts in Hindi for Students
10. “यदि किसी काम को करने में
डर लगे तो याद रखना
यह संकेत है, कि आपका काम
वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है।”

11. अपने मित्रों का चुनाव संभल कर करें क्योंकि यही आपके सुख दुख में काम आएंगे.

Best Thoughts In Hindi For Students
12. “सिर्फ मरी हुई मछली
को पानी का बहाव चलाती है,
जिस मछली में जान होती है वह अपना रास्ता खुद बनाती है।”


13. जिस प्रकार सूर्य स्वयं जलकर प्रकाश फैलाता है, उसी प्रकार अथक प्रयास से ही सफलता हासिल होती है.

Best Motivational Thoughts in Hindi for Students

Motivational Thoughts In Hindi For Students, Best Thoughts In Hindi For Students, Good Thoughts In Hindi For Students, Best Motivational Thoughts in Hindi for Students, Great Thoughts in Hindi for School Students, स्कूल थॉट हिंदी, Motivational Suvichar in Hindi for Students
Motivational Thoughts In Hindi For Students

14. परीक्षा उन्हीं की होती है जो उसके लायक होते है.


15. समय बहुत तेजी से बीत रहा है, जो करना है अभी कर ले.

Motivational Thoughts In Hindi For Students
16. लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने रास्ते खुद बनाएं, दूसरों के रास्ते पर न चलें.

17. सभी के लिए सफलता के मायने अलग-अलग है.

18. किताबों की अहमियत
अपनी जगह है जनाब,
सबको वही याद रहता है
जो वक़्त और लोग सिखाते हैं..


19. “जिससे कोई उम्मीद नही होती
अक्सर वही लोग कमाल करते हैं!”

Best Thoughts In Hindi For Students
20. शक ना कर मेरी हिम्मत पर,
मैं ख्वाब बुन लेता हूँ
टूटे धागों को जोड़कर.

यह भी पढ़ें
Inspirational Quotes In Hindi
Self Motivation कैसे लाएँ Motivational Thoughts In Hindi
Golden Thoughts Of Life In Hindi
Motivational Status In Hindi
Success Quotes In Hindi – जीवन को सफल बनाने वाले प्रेरित विचार
वारेन बफेट के विचार
अब्दुल कलाम के अनमोल विचार
धैर्य पर अनमोल विचार
Time Quotes in Hindi
स्वामी विवेकानंद के 82 अनमोल विचार जानिए


21. “उन पर ध्यान मत दीजिये जो
आपकी पीठ पीछे बात करते है इसका सीधा सा अर्थ है आप उनसे दो कदम आगे है”

Best Motivational Thoughts in Hindi for Students
22. कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है
ये वक्त है साहब बदलता जरूर है

23. जिंदगी जीने के दो तरीके बना लो, एक वो जो पसन्द है उसे हासिल करो, दूसरा वो जो हासिल है उसे पसंद करो।

Motivational Thoughts In Hindi For Students
24. धन आपसे कोई भी छीन सकता है, लेकिन ज्ञान आपके पास हमेशा बना रहेगा.


25. कभी किसी का भरोसा ना तोड़े, क्योंकि यह एक बार टूट जाता है तो दोबारा नहीं जुड़ता है.

Best Motivational Thoughts in Hindi for Students
26. हर समस्या का समाधान आपके पास होता है, क्योंकि समस्या आप से ही उत्पन्न हुई है.

27. जिस तरह बूंद बूंद से घड़ा भरता है, उसी तरह रोज थोड़ा थोड़ा पढ़ने से ही सफलता प्राप्त होती है.

Best Thoughts In Hindi For Students
28. कभी किसी से झूठ ना बोले क्योंकि एक झूठ को छुपाने के लिए 100 और झूठ बोलने पड़ते है.

29. विकास और विनाश दोनों एक सिक्के के दो पहलू है, अब चुनना आपको है कि आपको क्या बनना है.

Best Motivational Thoughts in Hindi for Students
30. अगर आपको अपने ऊपर विश्वास है, तो आप किसी भी लक्ष्य को प्राप्त सकते है.

31. सफलता का दरवाजा हमेशा खुला रहता है, यह तो आप पर निर्भर करता है, कि आप उसे पार कर पाते हैं या नहीं.

Motivational Thoughts In Hindi For Students
32. अगर आपको अपने ऊपर विश्वास है, तो आप किसी भी बाधा को पार कर सकते है.

33. सपने देखना बुरी बात नहीं है लेकिन उन सपनों को साकार करने के लिए कार्य नहीं करना यह बुरी बात है.

34. सफलता की शुरुआत तभी हो जाती है जब आप उसके लिए कार्य करने लग जाते हैं

35. अगर आप दूसरों के बारे में भी सोचते है तो आप सच्चे इंसान है.

Best Thoughts In Hindi For Students
36. सफलता आपको तब तक प्राप्त नहीं हो सकती, जब तक आप विफलता के बारे में सोचते रहेंगे.

37. सफलता का असली महत्व वही समझ सकता है, जिसने कठिन परिश्रम किया है.

38. कल आपने जितना किया, अगर आज उससे ज्यादा कर रहे है, तो आप सफलता की ओर बढ़ रहे है.


39. जहाँ आपकी अहमियत नहीं हो ना
वहां जाना बंद करदो,
चाहे वो किसी का घर हो या चाहे
किसी का दिल.

Motivational Thoughts In Hindi For Students
40. सपने वो नहीं होते जो सोने पर आते है, सपने वह होते है जो सोने नहीं देते.

Best Thoughts In Hindi For Students

41. एक चींटी अपने से दो गुना वजन उठाकर अपने लक्ष्य तक पहुंच जाती है, तो आप तो फिर भी एक इंसान है.


42. अगर आप कुछ नया नहीं कर रहे, तो आप सफलता प्राप्त नहीं कर सकते.


43. कभी किसी पर उंगली उठाने से पहले यह देख ले, कि चार अंगुली आपकी तरफ भी उठ रही है.

Best Thoughts In Hindi For Students
44. जो व्यक्ति अपनी असफलताओं से कोई सीख नहीं देता वह कभी भी आगे नहीं बढ़ सकता


45. जो तुम सोचते हो वह तुम बन जाते हो, यदि तुम खुद को कमजोर सोचते हो
तो तुम कमजोर हो जाओगे और यदि तुम खुद को ताकतवर समझते हो तो
तुम ताकतवर हो जाओगे|

Best Motivational Thoughts in Hindi for Students
46. संघर्ष ही है जो इंसान को मजबूत बनाता है, चाहे इंसान कितना भी कमजोर क्यों ना हो|


47. संसार में ज्ञान ही एक ऐसी वस्तु है, जिसे जितना बाटे उतनी ही बढ़ता है.

Motivational Thoughts In Hindi For Students
48. आप में से ही नौकरी देने वाला और नौकरी करने वाला बनेगा, अब आपको तय करना है कि आपको क्या बनना है.

49. सही दिशा में किए गए परिश्रम का फल अवश्य प्राप्त होता है.

Best Motivational Thoughts in Hindi for Students
50. कोयला को हीरा बनने के लिए तपना पड़ता है, उसी प्रकार सफलता प्राप्त करने के लिए परिश्रम करना पड़ता है.

51. बड़ी सफलता प्राप्त करने के लिए, बड़ा सोचना भी पड़ता है.

52. समस्याओं से दूर ने भागे, समस्याओं का समाधान करना सीखे.


53. तकदीर बदल जाती है जब इरादे मजबूत हो,वरना उम्र कट जाती है तकदीर को
इल्जाम देते देते|

Best Motivational Thoughts in Hindi for Students
54. “जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की
उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।”

55. मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी
हारु उस दिन जितने वाले से ज्यादा
मेरी हार के चर्चे हो…

Motivational Thoughts In Hindi For Students
56. अगर आप अपनी अलग पहचान बनाना चाहते है तो कुछ नया करें.

57. आगे बढ़ने के लिए हमेशा
अपने बनाये रास्तों को चुने..


58. अपनी हार और जीत के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होते है.

Motivational Suvichar in Hindi for Students
59. एक ही दिन में पढ़ लोगे क्या मुझे
मैंने खुद को लिखने में
कई साल लगाए हैं..

60. आकाश में उड़ने के लिए परिंदों को भी पंख फड़फड़ाने पड़ते है.

61. सफलता पाना आसान है लेकिन उस को बरकरार रखना बहुत मुश्किल है.

Best Motivational Thoughts in Hindi for Students
62. कठिन समय में समझदार व्यक्ति रास्ता खोजता है और कायर व्यक्ति बहाना.


63. वक्त बीत जाने के बाद सोचते है कल बेहतर था, लेकिन आप यह भूल जाते है आज भी बेहतर है.

Motivational Thoughts In Hindi For Students
64. परीक्षा के समय हमेशा शांत रहे, बोखलाते वो है जिन्होंने पूरी तैयारी नहीं की.

65. जब भी आप का विरोध हो रहा हो, तो समझ जाए आप कुछ नया करने जा रहे है.

66. साईकिल और ज़िंदगी
तभी बेहतर चल सकती है,
जब चैन हो..

Best Motivational Thoughts in Hindi for Students
67. जो लोग अंदर से मर जाते है,
अक्सर वही लोग
दूसरों को जीना सिखाते है..


68. अगर आपको लोग जरूरत के समय याद करते है, तो समझ जाएं आप कोई खास व्यक्ति है.

Motivational Suvichar in Hindi for Students
69. ना मै गिरा न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,
पर कुछ लोग मुझे
गिराने मे कई बार गिरे..


70. याद रखिए आप सब कुछ सीख सकते है, क्योंकि बचपन में आपको अपनी भाषा भी नहीं आती थी.

71. हमेशा अर्थ और अनर्थ दोनों आपके हाथ में होते है.

Motivational Thoughts In Hindi For Students
72. बीते हुए कल की बातें याद करके, आज का दिन बर्बाद न करें.

73. वक़्त और किस्मत पर कभी घमंड ना करो,
सुबह उनकी भी होती हैं
जिन्हे कोई याद नहीं करता..

Best Motivational Thoughts in Hindi for Students
74. हौसलों से कुछ नहीं होता, लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कार्य भी करना पड़ता है.

75. “पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते।”

76. अगर आप कल अच्छा चाहते है, तो आज आपको कठिन परिश्रम करना होगा.

Motivational Suvichar in Hindi for Students
77. असल मायनों में जिंदगी वही है, जो टूट कर भी बिखरती नहीं.

78. पूरा संसार एक मंच है
जहां पर सभी लोग अपनी अपनी कला दिखा रहे है.

Motivational Thoughts In Hindi For Students, Best Thoughts In Hindi For Students, Good Thoughts In Hindi For Students, Best Motivational Thoughts in Hindi for Students, Great Thoughts in Hindi for School Students, स्कूल थॉट हिंदी, Motivational Suvichar in Hindi for Students
Best Thoughts In Hindi For Students

79. हमेशा याद रखें आप ही अपनी पहचान बना सकते है और आप भी अपनी पहचान बिगाड़ सकते है.

Motivational Thoughts In Hindi For Students
80. “ज़िन्दगी में अगर बुरा वक़्त नहीं आता तो
अपनों में छुपे हुए गैर और गैरों में छुपे हुए अपनों का कभी पता न चलता।”

Good Thoughts In Hindi For Students

81. मेरे साथ बैठ कर
वक्त भी रोया एक दिन..
बोला बंदा तू ठीक है,
मैं ही ख़राब चल रहा हूँ!


82. जिस समय आप किसी को नीचा दिखाते हो, उसी समय आप अपनी पहचान को देते हो.

83. बड़ों की बातें हमेशा ध्यान से सुनो, क्योंकि वे जब भी कुछ कहते है तो अपने तजुर्बे से कहते है.

Best Motivational Thoughts in Hindi for Students
84. “असफलता और सफलता दोनों ही अवस्थाओं
में लोग तुम्हारी बातें करेंगे, सफल होने पर प्रेरणा के रूप में
और असफल होने पर सीख के रूप में ।”


85. “अगर आप रेत पर अपने कदमो के
निशान छोड़ना चाहते है तो
.. एक ही उपाय है –
अपने कदम पीछे मत खिचिए”

Motivational Suvichar in Hindi for Students
86. उबड़ – खाबड़ रास्तों से नहीं घबराने वाला ड्राइवर मंजिल तक पहुंच पाता है.

87. अगर लोग आपको जरूरत के समय याद करते है, तो नाराज मत होइए क्योंकि लोग तो जिंदगी भी जरूरतों के लिए जीते है.

Motivational Thoughts In Hindi For Students
88. आपकी खुशी में वह लोग शामिल होते है जिन्हें आप चाहते है, आपके दु:ख में वह शामिल होते है जो आपको चाहते है.


89. किसी ताकतवर को हराने के लिए हमेशा ताकत की नहीं ज्ञान की जरूरत होती है.

Best Motivational Thoughts in Hindi for Students
90. “जो मनुष्य अपने क्रोध ख़ुद के
ऊपर झेल जाता है वो दूसरों के क्रोध से बच जाता है”

91. “अपनों पर भी उतना ही
विश्वास रखो जितना
दवाइयों पर रखते हो बेशक थोड़े
कड़वे होंगे पर आपके फ़ायदे के लिए होंगे।”

Great Thoughts in Hindi for School Students
92. स्वाद जिंदगी के लो जनाब,
किसीके भरोसे के नहीं..


93. “बुरी आदतें अगर वक्त
पर नहीं बदली जाए
तो वह आदतें आपका वक्त बदल देती हैं|”

Great Thoughts in Hindi for School Students
94. समय पर किया गया हर कार्य सफल होता है.


95. बड़ो का आर्शीवाद ले क्योंकि अंत तक वही आपके साथ रहता है.

Motivational Thoughts In Hindi For Students
96. अच्छे कार्य की शुरुआत करने के लिए किसी मंदिर या मस्जिद में जाने की आवश्यकता नहीं होती.


97. सत्य कभी छुपता नहीं यह देर सवेर आंखों के आगे आ ही जाता है.

Great Thoughts in Hindi for School Students
98. “कुछ अलग करना है,
तो भीड़ से हट कर चलो,
भीड़ साहस तो देती है, पर पहचान छिन लेती है।”

99. जीवन में हमेशा आशावादी रहेगे, तभी आप लक्ष्य प्राप्त कर सकते है.


100. जो मानव अपनी निंदा सुन लेता है,
वह सारे जगत पर
विजय प्राप्त कर लेता है..

Great Thoughts in Hindi for School Students
101. बड़े सफर की शुरुआत, एक छोटे से कदम से ही होती है.


102. “आज” और “कल” में फर्क सिर्फ इतना होता है, कि “आज” को आप जी रहे है और “कल” बीत चुका है.


103. दूसरों पर आरोप लगाने से पहले स्वयं को परख ले.

Motivational Thoughts In Hindi For Students
104. जिंदगी को सफल बनाने के लिए
बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है..


105. दूसरों को राय देने से पहले एक बार सोच लें, आपकी एक राय से किसी का बन भी सकता है तो उजड़ भी सकता है.

106. आग लगाने वालों को कहाँ ख़बर
रुख हवाओं ने बदला तो
ख़ाक वो भी होंगे..

107. मजबूत होने में मजा ही तब है,
जब सारी दुनिया कमज़ोर कर
देने पर तुली हो..

Motivational Suvichar in Hindi for Students
108. धन बर्बाद करते समय ध्यान रखें, यह वापस अथक परिश्रम से ही हासिल होगा.

109. लक्ष्य प्राप्त करने के लिए एक लक्ष्य का होना जरूरी है.


110. आप एक अच्छे मुकाम पर पहुंच जाओ, दुश्मन आपको खैरात में मिल जाएंगे.


111. समस्याएं तो रोज आएंगी, उनसे लड़ना सीखना होगा.

Motivational Thoughts In Hindi For Students
112. ज्ञान पाने के लिए आपको मौन रहना पड़ेगा.


113. उम्मीदें ही आपको कठिनाइयों से लड़ने की ताकत देती है.


114. जीने का बस यही अंदाज रखो..
जो तुम्हे ना समझे उसे
नजरअंदाज करो..

Motivational Suvichar in Hindi for Students
115. आसमान में भी छेद हो सकता है, बस एक पत्थर तबीयत से उछालने की देरी है.


116. लोग आपसे नहीं,
आपकी स्थिति से हाथ मिलाते है..


117. आपकी सफलता और असफलता का राज आप स्वयं जानते है.

118. कलह पर विजय पाने के लिए,
मौन से बड़ा कोई अस्त्र नहीं हैं…


119. “अच्छे के साथ अच्छा बनें बुरे के साथ बुरा नहीं,
क्योंकि हीरे को हीरे से तराशा तो जा सकता है पर कीचड़ से कीचड़ साफ़ नहीं हो सकता है.”

Motivational Thoughts In Hindi For Students
120. जिंदगी जीने का मकसद कुछ खास होना चाहिए और हमें अपने आप पर विश्वास होना
चाहिए|

Best Motivational Thoughts in Hindi for Students

121. अपनी असफलताओं के लिए बहाने न बनाएं, बल्कि उससे सीख लेकर आगे बढ़ जाए.

122. अगर आप कोई बदलाव चाहते है, तो स्वयं से शुरुआत करें.

123. ज्ञान ही वह नींव है जिस पर सफलता का झंडा लहरा सकता है.

Motivational Suvichar in Hindi for Students
124. जब आप अपनी पसंद का कार्य करेंगे, तो आप जीवन में कभी कोई कार्य नहीं करेंगे.

125. कल के भरोसे मत बैठिए, क्या पता कल कोई ना.

126. आज जो आप कर रहे है, वही आपके भविष्य का निर्माण करेगा.


127. खुशी में किसी से वादा ना करें और क्रोध में किसी से बात ना करें.

Motivational Thoughts In Hindi For Students
128. जब आप हार मान लेते हो, तो सफलता आपसे क्षण भर दूर ही होती है.
स्कूल थॉट हिंदी


129. आपके द्वारा प्राप्त किया गया ज्ञान, कभी व्यर्थ नहीं जाता है.


130. कभी भी अपनी क्षमताओं को कम मत आंको, क्योंकि जिसने सफलता प्राप्त की है वह भी एक साधारण इंसान है.

Motivational Suvichar in Hindi for Students
131. जीवन में एक बार सदा याद रखें, विश्वास और ईमानदारी इंसान की अमूल्य धरोहर है.


132. कठिनाइयों का डटकर सामना करने वालों की ही जीत होती है.


133. जीवन को सही दिशा देने के लिए सही ज्ञान होना जरूरी है|

134. जिंदगी में जो कुछ ना कुछ सीख रहा है वह जिंदा है और जिसने सीखना बंद कर दिया वह
जिंदा लाश है|


135. अपने गुरुओं की बात ध्यान से सुने, असफलता आपके आसपास भी नहीं होगी.

Motivational Thoughts In Hindi For Students
136. जो अपनी असफलताओं से सीख कर आगे बढ़ते है वही इतिहास रचते है.


137. अपने लक्ष्य को वही व्यक्ति हासिल कर सकता है, जिसको लक्ष्य के अलावा और कुछ दिखाई नहीं देता.

Great Thoughts in Hindi for School Students
138. आपकी हार तब तक नहीं होती, जब तक आप स्वयं हार नहीं मान लेते.

139. जिंदगी में कभी निराश मत होइए, क्योंकि हर पल नए अवसर के समान है.

140. ज़िन्दगी को हमेशा मुस्कुराकर गुज़ारो..
क्योंकि, तुम ये नहीं जानते की
यह कितनी बाकी हैं…


141. सत्य की कोई परिभाषा नहीं वह तो बस अटल है.

Motivational Suvichar in Hindi for Students
142. हमेशा अपने से बड़ों का सम्मान करें.


143. लगातार परिश्रम करना ही सफलता की कुंजी है.

Motivational Thoughts In Hindi For Students
144. कठिनाइयां तभी आती है जब आप कुछ कार्य करते है.


145. अगर आप स्वयं अपने ऊपर विश्वास नहीं कर सकते, तो दूसरे आपके ऊपर विश्वास कैसे करेंगे.


146. कभी भी किसी को अपने से कम ना समझे.

Motivational Suvichar in Hindi for Students
147. सफल और असफल दोनों विद्यार्थियों के पास 1 दिन में 24 घंटे का वक्त होता है.


148. जब तक आप सीखते रहेंगे, तब तक आप का विकास होता रहेगा.

Great Thoughts in Hindi for School Students
149. समस्या का समाधान ढूंढे, उससे दूर न भागे.


150. सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, इसे एक-एक सीढ़ी चढ़कर ही प्राप्त किया जा सकता है.


151. सदा अपने ऊपर विश्वास रखो, कभी धोखा नहीं खाओगे

Motivational Thoughts In Hindi For Students
152. अहंकार कभी ना करें, सभी के साथ अच्छा व्यवहार करें.


153. अच्छे लोगों से हमेशा मित्रता बनाकर रखें.

154. कभी-कभी आंखें भी धोखा दे जाती है, इसलिए हमेशा अपने आंख और कान दोनों खोल कर रखें.


155. गिरने से डरोगे तो कभी खड़े नहीं हो पाओगे.

156. अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं
तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं

Great Thoughts in Hindi for School Students
157. दुनिया में इंसान को हर चीज़ मिल जाती है
सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती

158. “जीवन मे सबसे बड़ी ख़ुशी उस
काम को करनें में है, जिसे लोग कहते है कि आप नहीं कर सकते।”


159. पहचान कफ़न से नहीं होती हैं दोस्तों.
लाश के पीछे काफिला बयां कर देता हैं,
रुतबा किसी हस्ती का हैं.

Motivational Thoughts In Hindi For Students
160. “मैदान में हारा हुआ इंसान,फिर से
जीत सकता है, लेकिन मन से हारा हुआ इंसान, कभी नहीं जीत सकता!!”

Motivational Thoughts In Hindi For Students

161. ऐ जिन्दगी तेरे जज्बे को सलाम,
पता है की मंजिल मौत है फिर भी
दौड़े जा रही है…


162. अपना कार्य स्वयं करें दूसरों पर विश्वास करोगे तो हमेशा धोखा ही मिलेगा.


163. जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं
उनके पीछे एक दिन काफिले होते हैं..

Best Thoughts In Hindi For Students
164. अगर आप किसी को दिखाने के लिए पढ़ रहे है, तो आप अपने आप को धोखा दे रहे है.


165. कल करे सो आज कर, आज करे सो अब कर.

Motivational Suvichar in Hindi for Students
166. जो झुकता नहीं वह टूट जाता है इसलिए हमेशा अहंकार से दूर रहें.


167. आप जैसा सोचते है वैसा ही करते है.

Motivational Thoughts In Hindi For Students
168. “किसी के पैरों में
गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो।”

169. सफलता का रास्ता विफलता के रास्ते से होकर ही गुजरता है

170. जब तक आप किसी कार्य को करना प्रारंभ नहीं करेंगे वह संपूर्ण नहीं होगा.


171. अकेले ही लड़नी होती हैं
ज़िन्दगी की लड़ाई..
क्योंकि लोग सिर्फ तस्सली देते हैं
साथ नहीं..

Best Thoughts In Hindi For Students
172. अगर आप दूसरों का सम्मान करेंगे, तो आपको भी सम्मान मिलेगा.


173. समय के साथ हमेशा चलते रहे नहीं, तो लोहे की तरह आप में भी जंग लग जाएगा.

174. अगर आप किसी कार्य को करने का दृढ़ निश्चय कर ले, तो फिर आपको कोई नहीं रोक सकता है.


175. एक बात कि अपने मन में गांठ बांध ले, इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं है.

Motivational Thoughts In Hindi For Students
176. पढ़ना कभी भी बंद न करें, क्योंकि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती.


177. अगर आपको कोई सफलता पाने से रोक सकता है, तो वह आप खुद है.

Great Thoughts in Hindi for School Students
178. शिक्षक से सवाल करना अच्छी बात है क्योंकि यह आपको ज्ञान के मार्ग की ओर ले जाता है.


179. एक बात हमेशा याद रखें जिंदगी आपको हर दिन एक नया मौका देती है.

Best Thoughts In Hindi For Students
180. दुनिया का उसूल हैं
जबतक काम हैं तबतक तेरा नाम हैं
वरना दूर से ही सलाम हैं…


181. गुरु केवल आपको शिक्षा दे सकता है उसका
उपयोग कैसे करना है यह आपके ऊपर निर्भर करता है.

Great Thoughts in Hindi for School Students
182. “इतर से कपड़ों का महकाना
कोई बड़ी बात नहीं है, मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये!!”


183. शिक्षक केवल सफलता का रास्ता बता सकता है, लेकिन उस रास्ते पर चलना आपको ही पड़ेगा.

Motivational Thoughts In Hindi For Students
184. तक़दीर बदल जाती है
जब इरादे मजबूत हो,
वरना ज़िन्दगी बीत जाती है
किस्मत को दोष देने में..


185. सफलता का कोई मंत्र नहीं है, यह तो सिर्फ परिश्रम का फल है.

186. “ये क्या सोचेंगे? वो क्या सोचेंगे? दुनिया क्या सोचेगी? इससे ऊपर उठकर कुछ सोच, जिन्दगीं सुकून का दूसरा नाम हो जाएगी”


187. समय की बर्बादी आपको विनाश की ओर ले जाती है.

Best Thoughts In Hindi For Students
188. “अब मुझे Alarm की ज़रूरत नहीं पड़ती
क्यूँकि हर सवेरे मेरा Passion ही मुझे जगा देता है।”


189. अगर आप सफल होना चाहते है, तो अपने अंदर की प्रतिभा को पहचानिए.

190. अपने जीवन में Miracle होने का इंतज़ार मत करो, प्रयास करो और खुद एक Miracle बन जाओ ।

191. लक्ष्य (Goal) को प्राप्त करने में आनंद नहीं है, आनंद तो लक्ष्य के लिए प्रयास करने में है ।

Motivational Thoughts In Hindi For Students
192. विफलता (Failure) सिर्फ कम उत्साह व् कम कोशिश करने की निशानी है, उत्साह के साथ कोशिश फिर से कीजिए विफलता सफलता (Success) में बदल जायेगी ।


193. मेरी माँ ने एक ही बात सिखाई..
हारो मत..!
हार को हराओ..

दोस्तों मुझे आशा है कि आपको Motivational Thoughts In Hindi For StudentsBest Thoughts In Hindi For Students पसंद आये, HyHindi.Com पर आपको ऐसे ही बहुत सारे Motivational Thoughts In Hindi, Motivational Quotes In Hindi पढ़ने को मिल जाएंगे जिससे आप खुद और दूसरों को प्रेरित कर सकें। और यह Good Thoughts In Hindi For Students आपको सफल होने मे मदद करे ।

 हमारी पूरी कोशिश रहती है कि HyHindi के पाठकों को सबसे अच्छा Content प्रदान किया जाये । Motivational Thoughts In Hindi For Students के जैसे ही यदि आप किसी विषय पर आर्टिक्ल चाहते हैं तो कमेंट में जरूर बताए हमारी पूरी कोशिश रहेगी की जल्द ही आपको उस विषय पर जानकारी प्रदान की जाये ।

यह भी पढ़ें
Inspirational Quotes In Hindi
Self Motivation कैसे लाएँ
Motivational Thoughts In Hindi
Golden Thoughts Of Life In Hindi
Motivational Status In Hindi
Success Quotes In Hindi – जीवन को सफल बनाने वाले प्रेरित विचार
वारेन बफेट के विचार
अब्दुल कलाम के अनमोल विचार
धैर्य पर अनमोल विचार
Time Quotes in Hindi
स्वामी विवेकानंद के 82 अनमोल विचार जानिए

Leave a comment