धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का जीवन परिचय | Dhirendra Krishna Shastri Biography In Hindi | Dhirendra Shastri Wife | Bageshwar Dham Sarkar

Dhirendra Krishna Shastri – महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, आज इस नाम पूरा भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जाना जाता है, अगर आपने सनातन संस्कृति या हिन्दू धर्म के बारे में जानते हैं तो आपने अपने बड़ों, बुजुर्गों से जरूर ऋषि, मुनियों, साधू, संतो के बारे में सुना होगा, कि कैसे वे त्रिकालदर्शी हो जाते थे, अपनी तपस्या, ज्ञान, योग और भागवत प्रेम से कैसे वे ऐसे चींजे कर लेते थे जो सामान्य मानवी के लिए असंभव प्रतीत होता है।

धीरेंद्र कृष्ण से शास्त्री (बागेश्वर धाम महाराज) एक आध्यात्मिक गुरु, कथावाचक हैं और छतरपुर मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर हैं। बागेश्वर धाम एक प्राचीन हनुमान मंदिर हैं, जहाँ भक्त शिरोमणि हनुमानजी बागेश्वर बालाजी के रूप में विराजमान हैं।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की खास बात यह है कि वे अपने भक्तों की मन की बात बिना बताए जान लेतें हैं व एक पर्चे में लिख देते हैं। वे आपने को हनुमान भक्त बताते हैं व उन पर बालाजी हनुमान व गुरु कृपा है ये कहते हैं।

आइये जानते हैं पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का जीवन परिचय (Dhirendra Krishna Shashtri Biography In Hindi).

Table of Contents

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का व्यक्तिगत जीवन (Dhirendra Krishna Shastri Biography In Hindi)

नाम (Name) –श्री धीरेंद्र कृष्ण (Dhirendra Krishna Shastri )
उपनाम (Nick name) –बागेश्वर धाम महाराज
व्यवसाय (Profession) –
  • सनातन धर्म प्रचारक 
  • कथावाचक 
  • दिव्य दरबार 
  • यूट्यूब चैनल 
जन्म तिथि (Date of birth)4 जुलाई 1996
जन्म – स्थान (Birth place ) –गड़ा, छतरपुर, मध्य प्रदेश
उम्र (Age) –26
परिवार (Family) –
  • पिताजी (Father) – राम कृपाल गर्ग
  • माताजी ( mother) –  सरोज गर्ग
  • भाई ( brother ) -शालिग्राम ( छोटा भाई )
  • बहन (sister )  – 1 बहन नाम ज्ञात नहीं 
गृहनगर (Home town) –Chhatarapur, Madhya Pradesh
राष्ट्रीयता (Nationality ) –भारतीय   
धर्म (Religion)हिंदू   
पता (Address) –Garha , ganj, Chhatarapur, Madhya Pradesh 
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualifications –कला वर्ग में स्नातक  (B.A) 
मशहूर हुए (became famous) –
  • कथावाचक
  •  दिव्य दरबार 
  • प्रमुख बागेश्वर धाम 
  • यूट्यूब चैनल 
गुरु (Guru) –
  • श्री दादा जी महाराज सन्यासी बाबा
  • जगद्गुरु रामभद्राचार्य (वर्ष 2015 में पद्मविभूषण से सम्मानित)
धर्म (Religion) –
हिंदु
वैवाहिक स्थिति (Marital-Status) –
अविवाहित
नेटवर्थ (Net-Worth) –
19.5 करोड़
Dhirendra Krishna Shastri
Dhirendra Krishna Shastri

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का जीवन परिचय ( Dhirendra Krishna Shastri Biography In Hindi)

  • धीरेंद्र कृष्ण जी का जन्म 4 जुलाई 1996 को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गाड़ा गांव में हुआ था। उनके पिता राम करपाल गर्ग और माता सरोज गर्ग हैं। उनका बचपन उनके गाड़ा गांव में बीता। उन्होंने अपने दादा भगवान दास गर्ग से रामायण और भागवत का ज्ञान अपने जीवन में लिया था। सबसे पहले धीरेंद्र ने अपने दादाजी से सीखना शुरू किया। धीरेंद्र कृष्णा जी का परिवार बहुत गरीब था।
  • धीरेंद्र ने कड़ी मेहनत से रामायण और भागवत का ज्ञान प्राप्त किया और फिर हनुमान जी के मंदिर में जाकर ध्यान करने लगे। वह हनुमान जी के भक्त थे। उनकी कड़ी मेहनत के बाद आज वे बागेश्वर धाम के महाराज हैं। यहां उनका दिव्य दरबार लगता है और उनके दरबार में बड़ी संख्या में भक्त आते हैं। इसी कारण उन्हें बागेश्वर महाराज के नाम से जाना जाता है।
  • धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री  स्वयं को को हनुमान जी  का परम भक्त मानते हैं
  • Dhirendra Krishna देश भर में अपने चमत्कार के लिए जाने जाते हैं।  अधिकतर लोग मानते हैं कि जो भी व्यक्ति अपनी अर्जी बागेश्वर धाम में लगाता है बाबा उनकी सभी समस्याओं को एक कागज में लिखकर उसका उपाय बताते हैं। कई लोग इसे उनका चमत्कार मानते हैं तो कई लोग इसे मात्र अन्धविश्वास। खैर जो भी हो पर इस बात को नहीं नकारा जा सकता की उनपर कई लोगों की अपार श्रद्धा है।एवं वो सनातन धर्म को बढ़ावा देने में भी लगे हैं
  • धीरेंद्र शास्त्री जी ने बहुत छोटी उम्र में ही अपने घर की सभी जिम्मेदारी खुद ही संम्भाली है  एवं लगातार हिन्दू धर्म को बढ़ावा देने की कोशिश में लगे रहते हैं
  • बाबा  जी  को लोग सुभाष चंद्र बोस के साथ तुलना भी किये जा रहे हैं जिस प्रकार सुभाष चंद्र बोस जी ने एक नारा दिया था  ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ ।  ठीक उसी प्रकार बाबा जी भी बोल रहे हैं “तुम मेरा साथ दो, मैं हिंदू राष्ट्र दूंगा”

धीरेन्द्र कृष्ण का शास्त्री विवाद ( Controversy OF Dhirendra Krishan Shastri)

  • दोस्तों बागेश्वर धाम सरकार  धीरेंद्र कॄष्ण शास्त्री जी के जीवन परिचय में आज  हम आपको बता दे कि आज कल लोग इन्हें अंधविश्वास  के विवादों में  फंसा रहे हैं  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बागेश्वर धाम के  धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप लगा है.
  • धीरेंद्र के खिलाफ नागपुर में पुलिस केस दर्ज किया गया है.
  • नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है. समिति का कहना है कि अगर पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करती है तो कोर्ट की तरफ रुख करेंगे. वहीं, धीरेंद्र ने पलटवार करते हुए कहा है कि ये सब धर्म विरोधी लोगों का कारनामा है
  • कई लोगों का ये भी कहना है कि काफी समय पहले  ऐसी ही आशाराम बापू भी लोगों को ऐसे ही भगवान भक्ति की बाते करते थे लोग उन्हें भगवान समझने लगे थे लोग उनकी पूजा पाठ करने लग गए थे लेकिन परिणाम क्या है हम सब को पता है इस प्रकार जनता का कहना है ये जादू टोना का नाटक करके अंधविश्वास फैला रहे हैं धर्म के नाम पर अपने को फेमस करना चाह रहे हैं
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप लगा है. धीरेंद्र के खिलाफ नागपुर में पुलिस केस दर्ज किया गया हैबता दें कि नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है. समिति का कहना है कि अगर पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करती है तो कोर्ट की तरफ रुख करेंगे. वहीं, धीरेंद्र ने पलटवार करते हुए कहा है कि ये सब धर्म विरोधी लोगों का कारनामा है.
  • हाल ही में mind reader सुहानी शाह ने भी धीरेंद्र कृष्ण की आलोचना की और कहा ये सब एक कला है जो कि विज्ञान की देन है
  •  धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम ( छोटा भाई ) का वीडियो आज कल खूब वायरल हो रहा है जिसमे वह एक शादी म बन्दूक से फायर करते दिखाई दे रहे हैं
  • इस पर शास्त्री जी ने ट्वीट करके कहा  कि कानून निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ मामले की  जांच करे. साथ ही, उन्होंने अपील की है कि हर विषय को उनसे न जोड़ा जाए

बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने का तरीका (How to apply Arji in Bageshwar Dham)

  • बागेश्वर धाम पहुंचने पर, श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। फिर यहीं से टोकन मिलता है। टोकन मिलने के बाद, कुछ जानकारी देनी होती है।
  • जिसमें श्रद्धालु का नाम, स्थान व मोबाइल नंबर होता है। रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद, फरियादी को बालाजी अर्थात हनुमान जी व महादेव शिव को अर्जी लगानी होती है।
  • मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में, लाल व काले रंग की पोटली बंधी दिखती है। फरियादी को भी एक लाल रंग के कपड़े में नारियल बांधकर, मन में अपनी समस्या को दोहराते हुए।
  • इस पोटली अर्थात अर्जी को बांधना होता है। इसमें लाल और काले रंग की अर्जी में, अंतर यह है। कि काले रंग की अर्जी सिर्फ भूत-प्रेत बाधा वाले व ऊपरी समस्याओं से ग्रसित व्यक्ति बांधते है।
  • जबकि लाल रंग की अर्जी, अन्य सभी समस्याओं के लिए बांधी जाती है।
  • अर्जी बांधने की जगह पर ही, महादेव और महाबली का मंदिर है। जहां अर्जी लगाने के बाद, फरियादी 21 बार परिक्रमा करते हैं। इस दौरान मन में, मुराद को लगातार दोहराया जाता है।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Some Interesting Fact about Dhirendra Krishna Shastri)

  • धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री  अपना गुरु जगद्गुरु रामभद्राचार्य एवं अपने दादाजी सेतु लाल गर्ग को  मानते हैं,धीरेंद्र शास्त्री हनुमान जी के परम भक्त हैं
  • अधिकतर लोगों का मानना है बागेश्वर धाम में जाकर हर मनोकामना पूरी होती है
  • धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बागेश्वर महाराज और बालाजी महाराज के नाम से जाना जाता है।
  • धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक साधरण लड़की से शादी करेंगे
  •  धीरेंद्र कृष्ण जी बचपन में अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए भिक्षा मांगते थे और आज भी वे भिक्षा मांगते है।
  •  बागेश्वर धाम में इन्होंने  बहुत सारी लड़कियों की शादी भी करवाई उनका पूरा खर्चा स्वयं उठाया
  •  धीरेंद्र कृष्ण अपने चमत्कार के लिए प्रसिद्ध है जो किसी भी अनजान व्यक्ति के बारे में पहले ही एक पर्चे में लिख देते है।
  • धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहले से ही काफी प्रसिद्ध है लेकिन social media की वजह से उनको प्रत्येक परिवार जानने लग गया है
  • बागेश्वर धाम के पूजारी के रूप में ये रामकथा और श्री भागवत कथा कहते है। एवं बार बार कहते हैं भारत में रहना होगा तो राम राम कहना होगा
  •  इतनी कम उम्र में ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इतनी सफलता एवं लोगो के दिलों में राज कर दिया  यह सब उनकी भक्ति का कमाल है
धीरेन्द्र शास्त्री के अनमोल वचन (Dhirendra Krishna Shastri Quotes)

जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं

तुम मेरा साथ दो, “हम हिंदुराष्ट्र बनायेंगे ।

नजर नहीं है, नजरों की बात करते है
जमी पर चाँद-सितारों की बात करते है,
वो हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले
भरी सभा मे सुधारों की बात करते है ।

हम ना महात्मा चमत्कारी, ना संत हैं हम, सनातन हिन्दू के रक्षक बालाजी सरकार के भक्त हैं हम।

लगा के आग दौलत मे हमने ये सौक पालें हैं,
कोई पूछे तो कह देना हम बागेश्वर वाले हैं ।

मैं अगर तड़पु तो तड़पु मगर तुम ना मेरे लिए तड़पना
तुम अगर तड़पे तो मशहूर हो जाऊंगा
मैं अगर देखूँ तो देखू तुम नया मुझको
देखना तुमने अगर देखा तो आखों से बहुत दूर हो जाऊंगा
मैं अगर चाहुं तो चाहुं मगर तुम ना मुझको चाहना
तुमने अगर चाहा तो मगरूर हो जाऊंगा मैं।।

सितारों को आखों मे महफूज रखना
क्योंकि बहुत देर तक रात ही रात होगी..
मुसाफिर हो तुम भी, मुसाफ़िर हैं हम भी
हनुमान जी ने चाहा तो फिर मुलाकात होगी ।

हम हिंदू शेर हैं, डरपोक नहीं। गीदड़ की भभकियां दूसरों को भाती होंगी, हम संन्यासी बाबा की परंपरा के हैं। जो कहते हैं कि भगवान नहीं होते हैं और शक्तियां नहीं होती हैं, हम उनमें से तमाचा मारने वाले हैं। हमें अपने ईष्ट पर भरोसा है। हम न तो कोई भगवान नहीं, न ही कोई चमत्कार करते हैं। हमें जो आभास होता है, उसे हम लिख देते हैं।

जब सनातनियों को 33 कोटि देवी देवता हैं,
तो चांद मियां को पूजने की जरूरत क्या

धर्म से राजनीति चलती है, राजनीति से धर्म नहीं।

दिखावे की दुनिया से मैं दूर रहता हूँ
इसलिए, तो अपने बालाजी की मस्ती मे चूर रहता हूँ।

काश मैं ऐसा जुल्म करू,
यह सजा मिले हरजाने में
मेरा जीवन बीते वृंदावन मे..
और मौत मिले बरसाने में ।।

मैं सनातनी हूं, और मुझे अपने सनातन पर विश्वास है। इसलिए मैं बालाजी सरकार के साथ हूं। तुम अपनी जलन बनाए रखना.. हम अपना जलवा बरकरार रखेंगे

जिससे ज्यादा मोहब्बत होती है, उससे बात कम होती है जवाब नहीं लड़ती, उससे तो अखियाँ लड़ती हैं ।

अभी सूरज नहीं डूबा, जरा सी शाम तो होने दो।
बदनाम करने का बहाना ढूंढता है जमाना,
मैं खुद बदनाम हो जाऊंगा पहले मेरा नाम होने दो।

“सजना ही है तो इस सजना के लिए क्या सजना? सजना ही है तो उस सजना के लिए सजना”

कलयुग मे कही ऐसे पुण्य धाम नहीं थे
भारत की तरह धर्म के आयाम नहीं थे
रावण के खानदान के होंगे वो लोग ‘दोस्तों’
जो लोग कह रहे है कभी राम नहीं थे ।

जब पुण्य है तो कैसे पाप नहीं थे
वरदान हैं तो कैसे कहें श्राप नहीं थे,
जब ये कहा की राम नहीं थे तो ये लगा
जैसे वो कह रहे हो उनके बाप नहीं थे ।

दिखावे की दुनिया से मैं दूर रहता हूँ
इसलिए, तो अपने बालाजी की मस्ती मे चूर रहता हूँ।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से सम्बंधित आपके द्वारा पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

बागेश्वर धाम  मन्दिर कहाँ है ?

बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश के ग्राम – गढ़ा – जिला छतरपुर में है

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की शादी?

धीरेंद्र शास्त्री  अभी अविवाहित है  उनका किसी से अभी सम्बंध नहीं है लेकिन उनका कहना है बहुत  जल्दी ही मेरी शादी होगी वो भी घर वालो की मर्जी से मैं साधारण लडक़ी से ही शादी करूँगा
लेकिन मीडिया में  एक बात ये भी वायरल हुई है कि क्या जया किशोरी से शादी करेंगे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ?
सोशल मीडिया पर धीरेंद्र शास्त्री का नाम कथा वाचक जया किशोरी से जोड़ा जा रहा है. पहले भी ऐसा किया गया है. इस पर कई वीडियो और मीम्स बनते रहते हैं. इनमें कहा जाता है कि धीरेंद्र शास्त्री कथा वाचक जया किशोरी से शादी करेंगे. हालांकि इस सस्पेंस को धीरेंद शास्त्री ने खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि ये सब झूठ और मिथक है. यह एक दम गलत और झूठ फैलाया जा रहा है. हमारा इस तरह का कोई भाव या विचार नहीं है. जब भी शादी करेंगे डंका बजाकर करेंगे.

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का कांटेक्ट नम्बर?

8120592371

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री क्यों प्रसिद्ध हैं?

अपने चमत्कार से क्योकि वो दूसरों की मन की बात पढ़ते हैं और पर्चे पे लिखते हैं

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कौन है?

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदू तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर है,  यह यहा पर हर सप्ताह दरबार लगाते है और लोगो को समस्याओं का निवारण करने के लिए जाने जाते हैं

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के गुरु कौन हैं?

श्री दादाजी महाराज सन्यासी बाबा।

बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाई जाती है?

अर्जी लगाने के लिए बागेश्वर धाम जाकर लाल कपड़े में एक नारियल बांधना होता है। घर बैठे भी अर्जी लगाई जा सकती है लाल वस्त्र में नारियल बांधकर पूजा के स्थान पर उसे रखकर “ओम बागेश्वराय नमः” मंत्र का जाप करना चाहिए, इससे घर बैठे आपकी अर्जी स्वीकार हो जाती है।

⭐⭐यह भी पढ़ें⭐⭐
फेसबुक से पैसे कमाने के 10 तरीके
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Leave a comment