Best Way To Earn Money Online In Hindi – समय बदल रहा है और लोगों का काम करने के तरीके भी बदल रहे हैं आज भारत ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व डिजिटल होता जा रहा है और ये सब हुआ घर – घर तक इंटरनेट पँहुचने के कारण।
इंटरनेट के जरिये लोगों के पास नए नए रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं जिससे लोग अपनी job के साथ Best Way to earn money online – ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके खोज रहे हैं ।

आप यकीन नहीं करेंगे july 2020 में इंटरनेट उपयोग करने वाले लोगों की संख्या 457 करोड़ ( 4.57 Billion ) हैं इससे जाहिर है कि यहाँ पर बहुत ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके हैं ।
लोग घर बैठे इंटरनेट के जरिये लाखों रुपये कमा रहे हैं यहाँ पर आपको कोई Qualification नहीं चाहिए यहाँ पर आपको पैसा कमाने का जुनून होना चाहिए।
इस पोस्ट में आपको 10 Best Way To Earn Money Online बताये गए हैं जिससे आप अच्छी Income कर सकते हैं । ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके जानने से पहले आपको बता दूं कि यदि आप धैर्य रखकर काम कर सकते हैं तो विश्वास कीजिये आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।
10 Best Way To Earn Money Online In Hindi
यहाँ पर आपको 10 सबसे अच्छे पैसा कमाने के तरीके बताए गए हैं जिसकी शुरुआत करने के लिए आपको कोई भी money Invest नहीं करनी पड़ेगी। यहाँ पर आपको अपना समय देना पड़ेगा और शुरुआत में मैं आपको यह Suggestion दूँगा की इन कार्यों को आप Part Time Job लें क्योंकि यहाँ पर आप काम करते – करते Expert होते हैं जिसमें थोड़ा समय लगता है।
1. Freelancing (फ्रीलांसिंग करके)
Freelancing अथवा Freelancer शब्द अक्सर आपने सुना होगा यह इंटरनेट से पैसा कमाने के सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक है। इसमें आप किसी Company, Organization या किसी Person को काम करके देते हैं जिसके वो आपको Payment करते हैं ।
इसके लिए कुछ सबसे popular वेबसाइट में Fiver.com, Upwork.com, Freelancer.com हैं जहाँ पर आपको केवल अपना खाता बनना हैं और आपको आपकी Skill के हिसाब से काम मिल जाएगा।
Freelancing करके आप घर बैठे रोज के 5 से 100 डॉलर तक आसानी से कमा सकते हैं । इन वेबसाइट के जरिये आप लोगों के लिए Content Writing, Website Design, Graphics Design, Seo Optimization, Video Editing जैसे बहुत से काम कर सकते हैं।
2. Earn Money Online By Affiliate Marketing
आजकल बहुत से लोग Online – Shoping करने में रुचि ले रहें हैं आपने भी कभी न कभी online Shoping की होगी। इंटरनेट पे आपने बहुत सी e-commerce वेबसाइट देखी होगी जैसे Amazon, Flipkart, Ebay जहाँ से आप ऑनलाइन समान खरीदते हैं इन्हीं E-Commerse वेबसाइट से ही Affiliate Marketing की उत्पत्ति हुई है।

यदि आप इन Company अथवा Website के प्रोडक्ट को बेचते हो तो आपके जरिये हुई इस बिक्री से आपको कमीशन मिलता है इसे ही Affiliate marketing कहते हैं ।
आपको कहीं प्रोडक्ट बाजार में जाकर नहीं बेचना है बल्कि आपको ऑनलाइन प्रचार करके बेचना है इसके लिए ये वेबसाइट आपको एक एफिलिएट लिंक देती है , इसके लिए आप सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, कोरा, इंस्टाग्राम आदि का उपयोग कर सकते हैं अथवा अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर उनके प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते हैं।
अलग अलग प्रोडक्ट पे कमीशन का प्रतिशत अलग हो सकता है परंतु यदि आप Affiliate marketing करते हैं तो इससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
3. Earn Money By Videos
शायद ही आज कोई ऐसा व्यक्ति हो जो इंटरनेट पर वीडियो न देखता हो पिछले कुछ सालों से वीडियो का ट्रेंड बहुत तेजी से बढ़ रहा है आज हर किसी क्षेत्र से सम्बंधित वीडियो बन रही है और अगर आप चाहें तो आप भी वीडियो बनाकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
Youtube को ही देख लो ये दुनिया की बेहतरीन वीडियो शेयरिंग वेबसाइट में से एक है यूट्यूब पर लाखों लोग पैसा कमा रहे हैं और करोड़ों लोग वीडियो देखने वाले हैं।
भविष्य में वीडियो का ट्रेंड काफी बढ़ने वाला है बहुत से ऐसे प्लेटफार्म है जहाँ आप खुद किसी भी प्रकार की वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते है आपका जिस भी क्षेत्र में रुचि है उससे संबंधित वीडियो बनाकर लोगों तक पहुँचाये आप tech, news, education, gadget, Motivation, Poet, Comedy, Reaction video बहुत से ऐसी केटेगरी है जहाँ पर आप अपना Skill दिखा सकते हैं youtube के जैसे बहुत से वीडियो प्लेटफार्म हैं जहाँ आप अपनी video Share करके पैसा बना सकते हैं ।
बेहतरीन वीडियो प्लेटफॉर्म
YouTube
Dailymotion
Facebook
Vimeo
Veoh
Metacafe
DTube
Flickr
इसके अलावा Short Video Platform में भी वीडियो की माँग है जहाँ पर आपको 15 से 30 सेकण्ड में अपना skill दिखाना होता है ।
4. Blogging करके पैसा कमाएं
आप आये दिन कुछ न कुछ गूगल पर सर्च करते होंगे जैसे Best Way to Earn Money Online In Hindi , Make Money Online In India, Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye आदि कुछ भी, तो गूगल आपको बहुत से search result दिखता होगा ये सभी Search Result अपने आप मे एक blog अथवा website आप सोचते होंगे कि ये सर्च रिजल्ट गूगल द्वारा लिखे गए हैं परंतु सत्य ये है कि ये सभी किसी व्यक्ति ने लिखे होते हैं जैसे आप और मैं लिखूं।
आप की जिस विषय मे भी रुचि है आप उसपर एक ब्लॉग बनाकर आर्टिकल लिख सकते हैं इसमें लगे Advertisement से आपको revenu Generate होता है
Website आप 10 मिनट में फ्री में बना सकते हैं अथवा उसमें खर्चा भी कर सकते हैं ये आपकी मर्जी है आप वेबसाइट blogger अथवा WordPress से बना सकते हैं ।
वेबसाइट बनाने के बाद जब लोग आपके ब्लॉग पर visit करते हैं तो आप उसको Advertisement platform से Approved करा सकते हैं अथवा कोई product का Pramotion करके Revenue Generate कर सकते हैं।
5. Mobile App बनाकर पैसा कमाए
अगर मैं आपसे ये कहूँ कि आप दिनभर में कौन कौन से Application उपयोग करते हैं तो जाहिर सी बात है आपका उतर होगा Facebook, Whatsapp, Instagram, mx player, Gallery, Gmail ये सभी मोबाइल aap हैं आप सोचो इन Application को कितने लोग उपयोग करते होंगे ।
यदि आप भी कोई App बना लें तो आप अच्छा पैसा बना सकते हैं यदि आप कोई Professional Application बनायें तो इसके लिए आपको Coding का बहुत अच्छा ज्ञान होना चाहिए या आपके पास कोई बेहतर आईडिया हो जिससे लोगों की जिंदगी आसान हो तो आप पैसा इन्वेस्ट करके किसी app Developer से Mobile Application बनवा सकते हैं।
⭐⭐यह भी पढ़ें⭐⭐
फेसबुक से पैसे कमाने के 10 तरीके
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
Instagram Se Paise Kaise Kamaye
यदि आप बिना Coding के App बनाना चाहते हैं तो ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जहाँ से आप फ्री में App बनवा सकते हैं । इसमें आपकी कमाई का कुछ प्रतिशत इन वेबसाइट को जाता है । आप अपना Mobile Application बनाकर play store में डाल सकते हैं जहाँ से लोग उसे खोज सकें App के द्वारा भी बहुत अच्छी कमाई होती है।
आपके App में आने वाले Add के द्वारा आपको Earning होती है बहुत से ऐसे प्लेटफार्म है जो आपकी Application को Add प्रोवाइड कराते हैं जैसे google Admob, Facebook, Applovin आदि ।
यदि आप बिना कोडिंग के App बनाना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ पॉपुलर प्लेटफार्म हैं जैसे
Kodular
Thunkable
Appybuilder
इन प्लेटफार्म को आप कुछ ही दिनों में आसानी से सीख सकते हैं और अपने लिए कोई बढ़िया सा App बना सकते हैं

6. Domain Buying And Selling डोमेन खरीदें और बेचें
आप सोच रहे होंगे कि ये Domain क्या होता है आप जब भी किसी वेबसाइट में विजिट करते हैं तो वेबसाइट के नाम के बाद आपको .Com, .In, .Org, . Online, .Edu, .Gov जैसे Word देखने को मिलते होंगें ये सभी domain कहलाते हैं । जैसे इसी वेबसाइट का उदाहरण लेते हैं HyHindi.Com इसमें HyHindi इस वेबसाइट का नाम है और .Com इस वेबसाइट का डोमेन है।
डोमेन किसी वेबसाइट की पहचान होती है जैसे लोग आपको आपके नाम से जानते हैं । जैसे मेरा नाम Suman Jardhari है इसमें Suman मेरा नाम है और Jardhari मेरी जाति ठीक इसी प्रकार HyHindi वेबसाइट का नाम और .Com वेबसाइट की जाति बोले तो डोमेन हैं ।
यदि आप किसी Top – Lavel डोमेन को खरीदते हैं तो आपको केवल 200 से 500 रुपये में मिल जाता है लेकिन उसे बेचते समय उसकी कीमत लाखों में हो सकती हैं ।
आप यकीन नहीं करेंगे कि एक 199₹ वाले डोमेन की कीमत 3,70,83,08,345.00 ₹ हो सकती है परंतु ये सत्य है । मैं आपको कुछ Domain दिखाता हूँ जो बहुत महंगे बेचे गए थे।
CarInsurance.com | $49.7 million. |
Insurance.com | $35.6 million. |
VacationRentals.com | $35 million. |
PrivateJet.com | $30.18 million. |
Voice.com | $30 million. |
Internet.com | $18 million. |
360.com | $17 million. |
Insure.com | $16 million. |
अब आप सोच रहे होंगे कि आप भी 500 से भी कम रुपये में लिए डोमेन को लाखों में बेच सकते हैं। इसके लिए आपको थोड़ा दिमाग लगाना होगा कुछ Research करनी होगी कि आने वाले समय में कौन सी चीज Popular होने वाली है।
इससे आप उस चीज का डोमेन लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं। और जैसे ही उसकी माँग होती है आप मनचाहे प्राइस पर बेच सकते हैं।
Domain Buy – Sell के Buisness में Domain कैसे खरीदें ?
- सबसे पहले आपको कुछ एसे नाम खोजने होंगे जिनकी दुनिया में बहुत कीमत है । यदि आप ऐसा करने मे सफल हो जाते हैं तो ऑनलाइन पैसा कमा सकते है ।
- कुछ नाम एसे होते है जिन्हें अभी कोई नहीं जनता परंतु भविष्य में वह पोपुलर होने वाले है तो ऐसे नामों के डोमैन आपको अभी लेने चाहिए सही समय आने पर उन डोमैन की कीमत काफी हो सकती है ऊपर जो Domain की लिस्ट दी गयी है जिनकी कीमत करोड़ों एवं अरबों रुपए की है ।
- चलिये आपको एक उदाहरण से समझाते हैं माना किसी स्थान पर आने वाले पाँच साल में कोई कंपनी ABC नाम की खुलने वाली है यदि आप उस कंपनी के नाम से कुछ डोमैन खरीद लें, जब यह कंपनी बन जाएगी तो इसे अपने नाम की वैबसाइट की जरूरत पड़ेगी जैसे ही वह डोमैन खरीदने जाएगी तो उसे उसके नाम ABC का डोमैन नहीं मिलेगा क्यूंकी उसे तो आपने पहले ही खरीद लिया था । अब वह कंपनी आपसे Contact करेगी फिर आपकी मर्जी है आप उस डोमैन को कितने में बेचते हो ।
Domain खरीदने के लिए Best Company – Godaddy, Namcheap, BigRock
Domain बेचने के लिए Best Company – Flippa, EmpireFlippers
7. Make Money By Money पैसे से पैसा बनाना
क्या आपने कभी Share Market और Mutual Fund जैसे शब्द सुने हैं Best Way To Earn Money Online में Make Money By Money भी ऑनलाइन पैसा कमाने का बेहतर तरीका है इसके लिए आपके पास पहले कुछ राशि होनी चाहिए जिसे आप Share Market अथवा Mutual Fund में Invest कर सकते हैं ।
आपने बहुत लोगों से सुना होगा कि Share Market तो एक सट्टा बाजार है परन्तु ये सर्वथा असत्य है वास्तव में Share Market पैसे से पैसा बनाने का एक अद्भुत विज्ञान है ।
आपने वारेन बफ़ेट के बारे में सुना होगा यह व्यक्ति दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक है और इनके अमीर बनने के पीछे का कारण Share Market है ।
इन्होंने Share Market से ही अपनी संपत्ति बनाई है Share Market में आपका पैसा कई गुना तक बढ़ सकता है बशर्ते आपको Share Market के बारे में अच्छे से जानकरी हो यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो यहाँ पर आप अपना पैसा भी डुबो सकते हैं।

Share Market में आपको सही समय पर सही निर्णय लेना होता है मार्किट को समझना होता है । यदि आप Market के हिसाब से निर्णय लेते हो तो आप अच्छा पैसा बना सकते है ।
यदि आपको शेयर मार्केट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप Mutual Fund में इन्वेस्ट कर सकते हैं इसमें आपको share मार्किट के मुकाबले कम रिस्क देखने को मिलता है । यदि आप Mutual Fund में invest करना चाहते है Groww App की मदद से आसानी से invest कर सकते हैं।
8. Online Earning By Photography फोटो बेच कर पैसे कमाएँ
यदि आप Photography का सौक रखते हैं तो आप अपने कैमरे से ली गयी फोटो को अच्छे दामों पर बेच सकते हैं आप खींचे गए फोटो को Shutterstock, iStockPhoto, Photobucket, Photomoolah, Alamy, Fotolia, जैसे वेबसाइट पर बेच सकते हैं ।
इन वेबसाइट में बहुत से लोग आते हैं एवं अपनी पसंद की फोटो को खरीदते है जिससे आपको पैसा बनता है इसके लिए आप nature की बहुत सुंदर फोटो खींच सकते हैं जिसे लोग पसंद करें। इसके अलावा आप खुद की फोटो वेबसाइट बना सकते हैं जहां से आप लोगों को फोटो Sell कर सकते हैं।
9. Website Buying and Selling (Website Flipping)
जिस प्रकार डोमेन खरीदे एवं बेचे जाते हैं ठीक उसी प्रकार वेबसाइट को खरीदा एवं बेचा जाता है इसे ही Website Flipping कहते हैं आजकल बहुत से लोग ब्लॉग वेबसाइट बनाते हैं उसपर 4 से 6 महीने तक काम करते हैं जिससे वेबसाइट में अच्छा ट्रैफिक एवं Money Earn हो सके फिर कुछ टाइम तक पैसा कमाकर उसे अपनी मासिक कमाई का 20 से 40 गुना तक बेच देते हैं ।
ऐसे बहुत से लोग हैं जो पुरानी वेबसाइट को खरीदने के इच्छुक रहते हैं क्योंकि पुरानी वेबसाइट में आपको ज्यादा काम नहीं करना होता है वह पहले ही रैंक की होती है ।
Flippa , EmpireFlippers जैसे वेबसाइट पर आप अपनी बनायी हुई वेबसाइट अथवा ब्लॉग की नीलामी कर सकते हैं।
10. EBook एवं Notes बनाकर पैसा कमाएँ ( Selling Your EBook And Notes )
इंटरनेट ने दुनिया को मोबाइल के जरिये लोगों की मुठी में रख लिया है आजकल बहुत स लोग ऑनलाइन एजुकेशन लें रहें हैं इसके पीछे 2 कारण है।
- यह आपका समय बचाती है
- यह आपको कम पैसे अथवा फ्री में प्राप्त हो जाती है ।
यदि आप भी पढ़ाई में इंटरेस्ट रखते है तो आप किसी भी विषय पर खुद की Ebook बना सकते हैं अथवा खुद से लिखे हुए नोट्स बेच सकते हैं। EBooK अथवा Notes बेचने के लिए भारत मे Instamojo एवं Razorpay जैसे वेबसाइट famous है जहाँ पर आप अपना एकाउंट बनाकर अपने Ebook को sell कर सकते हैं।
इसके अलावा आप फेसबुक में अपना पेज अथवा ग्रुप बनाकर भी अपने लिखे हुए notes अथवा Ebook Sell कर सकते हैं। बहुत से लोग इससे भी अच्छा पैसा बना रहे हैं।
यदि आप चाहें तो अपनी Ebook को Play Store में भी अपलोड कर सकते हैं क्योंकि play store में बहुत से लोग Search करते हैं।
Frequently Asked Questions (FAQs) On Google
How Can I Make $100 a Day ?
आज इंटरनेट की दुनिया से कोई भी $100 दिन का कमा सकता है परंतु ऐसा नहीं है कि आपने आज ऑनलाइन काम करना शुरू कर दिया और कल से आपको $100 प्रतिदिन मिले इसके लिए काफी मेहनत और धैर्य चाहिए यहाँ पर आप $100 से भी अधिक कमा सकते हैं।
How Can I Actually Make Money Online?
बहुत से लोगों से आपने सुना होगा कि ऑनलाइन पे भरोसा नहीं किया जा सकता यहाँ कभी भी Froud हो सकता है ये सत्य है ऑनलाइन आपको इसका भी ध्यान रखना पड़ता है लेकिन ऊपर बताये गए सभी तरीकों से आप पैसा कमा सकते हैं, हाँ हमेशा ध्यान रहे ऑनलाइन किसी को अपनी व्यक्तिगत जानकारी देने से बचें जब तक कि आप उसके बारे में अच्छे से न जान जाएं।
How To Make Money Online For Beginners?
जो भी सबसे पहले इंटरनेट के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं वे सभी यहाँ पर Beginners होते हैं आपको जिस काम में भी रुचि है उसे आज से ही करना शुरू करें धीरे – धीरे आप एक्सपर्ट हो जाते हैं।
मोबाइल से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए?
मोबाइल हो चाहे लैपटॉप आप दोनों से पैसा कमा सकते हैं आपको आपके काम।से प्यार होना चाहिए और एक जुनून जो आपको रुकने न दें । आप मोबाइल से ब्लॉगिंग, वीडियो एडिंग, शेयर मार्किट ऊपर बताये गए सभी तरींको से काम कर सकते हैं, यदि आप web design में रुचि रखते हैं तो फिर मैं आपको Recommend करूँगा कि आपको लैपटॉप लेना चाहिए।
पैसा से पैसा कैसे कमाए?
वैसे तो हर कोई व्यक्ति पहले पैसा कमाना चाहता है परंतु यदि आपके पास पहले से ही पैसा है और आप पैसा से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए Share Market और Mutual Fund में इन्वेस्ट करना चाहिए यदि आप अभी स्टूडेंट्स है तो आपको Recommend करूँगा कि आप अपनी pocket Money से हर महीने 500₹ बचाना शुरू करें और उसे Mutual फंड्स में invest करें ये आने वाले 10 साल में आपकी जिंदगी बदल देगा।
कम समय में ज्यादा पैसे कैसे कमाए?
सच बताऊँ तो आजतक कोई ऐसा सही रास्ता नहीं है जिससे आप कम समय में ज्यादा पैसा कमा सके अगर ऐसा होता तो आज सभी लोग अमीर होते आपको पैसा कमाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है मैं बहुत से ऐसे लोगों को जानता हूँ जो बहुत अमीर हैं परन्तु मैं किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं जानता जो 4 से 5 दिन में अमीर बन गया हो।
आपके पास कहीं से बहुत पैसे आ सकते हैं ये कोई बड़ी बात नहीं है परंतु उन पैसों को क्या किया जाए ये एक बहुत कठिन काम है । पैसा कमाने के लिए आपको निरंतर मेहनत करनी पड़ती है।
⭐⭐यह भी पढ़ें⭐⭐
फेसबुक से पैसे कमाने के 10 तरीके
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
Instagram Se Paise Kaise Kamaye