Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2020 – इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

Instagram Se Paise Kaise Kamaye – जब भी बात इंस्टाग्राम की आती है तो दिमाग में एक ही बात आती है अरे वाह! कितनी कमाल की फोटो देखी । instagram एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जो बड़ी तेजी से ग्रो हो रहा है और यह Basically फोटो पोस्ट करने के लिए बेस्ट प्लेटफार्म है और आजकल लोग इसे बहुत ज्यादा इस्तेमाल कर रहें हैं ।

हमेशा याद रहे जहाँ पर भी बहुत से लोग आ जाते हैं वह प्लेटफार्म स्वतः ही एक Business Tool बन जाता है । क्या आपको पता है कि Instagram से पैसे कैसे कमाते है । आप यकीन नहीं करेंगे कि आजकल लोग Instagram से लाखों रुपये महीने के कमाते हैं और वो भी सिर्फ एक पोस्ट करने से।

आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे हो सकता है एक पोस्ट करने से लाखों रुपये, मैं तो दिनभर बहुत सी पोस्ट कर लूँगा और एक ही दिन में अमीर!!!

अरे रुकिए इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको फेमस होना होगा… अब आप सोचेंगे कि अरे यार मुझे कौन जानता है मैं कैसे famous हो सकता हूँ । तो मैं आपको बताता हूँ कि ये इतना मुश्किल काम नहीं है जितना आप सोच रहें है परंतु बहुत ज्यादा सरल भी नहीं है।

आपने एक पुरानी कहावत तो सुनी ही होगी न जिसके पास जनता है दुनिया उसी की सुनती है। इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको आपने फॉलोवर्स बढ़ाने होंगे । चलिए पहले ये जान लेते हैं कि Instagram Par Follower Kaise Badhaye.

Instagram Par Follower Kaise Badhaye – इंस्टाग्राम में फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं

इंस्टाग्राम में आप पैसे तभी कमा सकते हैं जब आपके पास बहुत से follower हो जाते हैं, परन्तु बहुत से लोग follower तो बढ़ा देते हैं परंतु पैसे नहीं कमा पाते हैं इसके लिए आपको एक Instagram Influencer बनना होगा ।

सबसे पहले जानते हैं कि ये Instagram Influencer कौन होता है और ये कैसे बना जाता है चिंता न करिये इस पोस्ट में आज आप Instagram के बारे में सब कुछ जान जाओगे।

सामान्य शब्दों में कहूँ तो Instagram Influencer वह व्यक्ति होता है जो किसी Particular Niche पर काम करते हैं । इसके लिए आपको किसी Particular Niche पर content Creat करना होगा और उसी के आधार पर Audience को Build करना होगा। इससे आपको यह फायदा होगा कि आपकी जो भी Audience Build होगी वो Loyal होगी ।

यदि आपके पास Loyal Audience है तो आप 1 से 2 हजार फॉलोवर्स gain करने पर ही Instagram से पैसे कमाने शुरू कर दोगे।

इसके लिए आपको एक Influencer बनके एक नया इंस्टाग्राम एकाउंट बनाना होगा और किसी Particular Niche को select करके उसी के According अपना नाम select करके उसे Setup करना है । setup करने के बाद आप नीचे दिए गए स्टेप को Follow कीजिये।

Step 1:- Create a Professional Profile Bio
Instagram Account setup करते समय आपके पास Bio का एक option आता है इसे आपको ध्यान से fill करना होगा जो भी लोग आपकी प्रोफाइल को ओपन करते हैं तो सबसे पहले उन्हें Bio ही दिखता है । Bio में आपको फालतू नहीं लिखना है आप अपने Niche के Related ही Bio लिखें आपको उदाहरण के लिए Bio इस तरीके से लिखें।

I am a professional #Blogger #Investor #SEO Expert

जब भी आप Bio लिखें तो Special Word में #(Hash Tag) जरूर उपयोग करें।
इसके साथ ही प्रोफाइल fill करते समय अपनी email id और यदि वेबसाइट है तो उसे भी जरूर डालें।

⭐⭐यह भी पढ़ें⭐⭐
फेसबुक से पैसे कमाने के 10 तरीके
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Step 2 :- Publish Post Regularly

अपने इंस्टाग्राम को grow करने के लिए एक लोग तरह तरह के तरीके अपनाते है जैसे लोगों को invit करके या आपने दोस्तों को बार बार बोलकर की मुझे follow कोजिये इससे आपके 100 से 200 फॉलोवर्स बढ़ सकते हैं परंतु यदि आप इन्स्टाग्राम से पैसा कमाना चाहते हो तो आपको Organically Growth करनी होगी और इसके लिए एक ही कारगार तरीका है और वो है #Regularity.

आपको अपने account पर daily basis पर पोस्ट करते रहनी होगी मैं आपको recommend करूँगा की आप एक नियम बना लीजिए कि आपको एक दिन में 3 स 5 फोटो पब्लिश करनी होगी । आपने मोबाइल में उतने अलार्म लगा दीजिये जितनी आपको दिनभर में पोस्ट करनी होगी और time to time पोस्ट कीजिये।
Instagram में 3 तरीके से पोस्ट पब्लिश की जाती है
फोटो
Stories
वीडियो

Step 3:- Take Good & Professional Photo
आप अपने Instagram Account पर High Quality Image पोस्ट करें आप सोच रहें होंगे कि high quality और Professional फोटो के लिए न मेरे पास कोई कैमरा है और न ही मैंने कोई Photography का course किया है ।

आप ये सब अपने मोबाइल से कर सकते हैं बहुत से ऐसे Android Application हैं like PicsArt, PixelLab, Snapseed जिनसे आप एक Professional फोटो Edit कर सकते हैं । फोटो को अच्छे से edit करके ही इंस्टाग्राम पर पब्लिश करें।

Instagram Se Paise Kaise Kamaye, Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2020, Instagram Par Follower Kaise Badhaye, How To Earn Money From Instagram In India, How To Earn Money From Instagram, इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए, Instagram से पैसे कैसे कमाए, ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Step 4 :- # ( HashTags ) का use करें
Twitter के जैसे ही आप Instagram पर आप #(Hash Tag) का use करके अपनी Reach बढ़ाकर Followers बटोर सकते हैं

Istagram पर आप अपनी फ़ोटो में 30 # (Hashtags) का उपयोग कर सकते हैं । यदि आपको # का सही उपयोग करना आ गया तो आप कमाल कर सकते हैं । # आपको आपके Niche के Audience को Target करने में मदद करते हैं।

ध्यान रहे आपको हमेशा अपनी Niche के Related ही #Hashtag use करने है , कोई भी # use करने से आपके Followers तो बढ़ जाएंगे पर वे किसी काम के नहीं होंगे।

Step 5 :- Comment on Other Instagram Account
Instagram मेंजो आपके Niche से Related Account है उसे follow करें और उनकी फोटो पर comments करें ।

आजकल लोग comment बहुत ज्यादा पढ़ते है और किसी भी विषय पर दूसरों की राय जानना चाहते हैं, आपके comments करने पर लोग आपके Account तक पँहुच जायेंगे जिससे आपके फॉलोवर्स बढ़ेंगे।

Step 6 :- Apne followers से Engagement build करे
आपके Followers Loyal तभी बन सकते हैं जब आपकी उनके साथ अच्छी Engagement होगी

इसलिए जैसे जैसे आपके फॉलोवर्स बढ़ते हैं उनके साथ आपको Engagement भी बढ़ानी है इसके लिए आपको कुछ step follow करने हैं।

  • 1. आप अपने इंस्टाग्राम पर अधिक से अधिक लोगों के कमेन्ट का रिप्लाई देने की कोशिश करें।
  • 2. अधिक से अधिक फोटो stories में डालें।
  • 3. यदि आपको कोई massage करता है तो उसका रिप्लाई देने की कोशिश करें।
  • 4. हो सके तो उनके साथ कभी कभी लाइव जरूर आएं।

यदि आप इन तरीकों को अपनाते हैं तो यकीन मानिए आपके 2 से 3 महीने में 5 से 10 हजार फॉलोवर हो जाएँगे और आप पैसा कमाने के लिए Ready हो जायेंगे।

जब आप ये सारे काम कर लेंगे तो अब समय आता है कि Instagram Se Paise Kaise kamaye इंस्टाग्राम से पैसे आप कई तरह से कमा सकते हैं जो आपको नीचे बताए गए हैं।

Instagram से पैसे कैसे कमाए – How To Earn Money From Instagram

यहाँ आपको इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे कमाए इसके बारे में details जानकारी दी गयी है। इंस्टाग्राम से आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं और अपने लिए Passive Income का स्रोत बना सकते हैं।

किसी Brand को Sponsor करके ( Creat Sponsor Post)

दोस्तों आजकल हर कोई brand अपना प्रचार प्रसार करती है क्योंकि तभी तो लोग उन्हें जान पाएंगे और उनकी सर्विस या प्रोडक्ट को खरीद सकेंगे इसलिए ये Company अपने ब्रांड के प्रचार – प्रसार करने के लिए Social Media Influencer को ढूँढती है क्योंकि ऑनलाइन प्रचार ऑफलाइन प्रचार की तुलना में कम costly पड़ता है ।

जैसे ही किसी Social Media Influencer के Follower बढ़ने लगते हैं तो इन ब्रांड की नजर रहती है ये आपको contact करते हैं ।

आपको केवल इनके प्रोडक्ट की फोटो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट में पोस्ट करनी है जिसका आपको पैसा मिलता है । आपके जितना ज्यादा follower होंगे उतने आपको पैसे दिए जाएँगे।

अब आप सोचो आपको केवल एक फोटो अथवा वीडियो अपने एकाउंट में अपलोड करनी है और आपको 10 से 20 हजार या इससे ज्यादा पैसा मिलेगा । बस आपको सुरुआत कुछ महीने मेहनत करनी होगी आपने फॉलोवर बढ़ाने के लिए फिर तो पैसा ही पैसा।

⭐⭐यह भी पढ़ें⭐⭐
फेसबुक से पैसे कमाने के 10 तरीके
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Promote Other Instagram Account

बहुत से ऐसे भी लोग हैं जिनके पास पैसा बहुत है और वह केवल Famous होना चाहते हैं । आप उनको Famous करने में उनकी मदद कर सकते हैं और इसके बदले वो आपको Pay करेंगें।

अब आप सोच रहें है भला आप उन्हें कैसे फेमस करेंगे। आपके पास फॉलोवर जो हैं आप उनकी पोस्ट को अपने साथ टैग करेंगे जिससे उनकी reach बढ़ेगी मतलब आप उनके Instagram को Promote करेंगे।

यदि आपके पास अच्छे फॉलोवर्स हैं तो आप 4 से 5 हजार रुपये चार्ज कर सकते हैं और ये पैसा ऊपर नीचे भी हो सकता है।

Affiliate Marketing करके

Affiliate Marketing एक अच्छा जरिया है पैसे कमाने का जिसे आप इंस्टाग्राम की मदद से कर सकते हैं यदि आप E Commerce Website से जुड़े हुए हैं आप आसानी से Affiliate Marketing कर सकते हैं आपने Amazon और Flipkart जैसे E-commerce website का नाम तो सुना होगा और आपने यहाँ से कोई product भी Purchase किया होगा।

Earn Money Online By Affiliate Marketing, ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके, Best Way To Earn Money Online In Hindi, मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका, Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye, घर बैठे पैसा कमाए
Earn Money Online By Affiliate Marketing

आजकल बहुत से लोग यहाँ से ऑनलाइन ही खरीदते हैं यहाँ पर आपको Account बनाने के बाद एक Affiliate Link मिलता है जिसके माध्यम से आप किसी भी प्रोडक्ट को promote कर सकते हैं जैसे ही आपकी Audience इस लिंक पर क्लिक करके सामना खरीदेगी आपको इसका कुछ commision मिलेगा । आप उसी Product का प्रमोशन करें जिस Niche से आपका Instagram Account है।

Product Sell करके – Instagram Se Paise Kaise Kamaye

यदि आपकी खुद की कंपनी है और आप अपना या किसी और का प्रोडक्ट Sell करवाना चाहते हैं, आपका प्रोडक्ट Digital अथवा Physical कुछ भी हो सकता है आप Instagram Account का उपयोग करके इसको बेच सकते हैं इसके लिए आपको प्रोडक्ट की फोटो लेकर उसका price और Description लिखकर अपलोड कर देना है ।

यदि आपके फॉलोवर्स को जरूरत होगी तो वह आपके Product को Purchase कर लेंगे। आपके पास जितने ज्यादा Follower और Audience की Engagement होगी आपको उतना ही फायदा होगा।

5. Being An Instagram Account Manager

अगर आप Instagram Account को Manage करने में Mastery हासिल कर चुके हैं तो कई ब्रांड आपने Social Media Platform को Manage करने के लिए किसी Expert को Hire करते हैं । आप भी किसी ब्रांड अथवा कंपनी के Instagram Account को Manage करके पैसा कमा सकते हैं बस आपको इस फील्ड में अच्छी जानकारी हो।

6. अपने Instagram Account को Sell करके

यदि आप एक माहिर Instagram Influencer बन गए हैं तो अब Instagram Account को Grow करना आपके लिए चुटकियों का काम हो गया है फिर आप बहुत से Instgram बनाकर उनको ग्रो करके Sell कर सकते हैं । यदि आपके इंस्टाग्राम में बढ़िया फॉलोवर और Engagement है तो आपका Account आपको अच्छा पैसा बना के दे सकता है।

7. Photo Sell करके

यदि आप Photography का शौक रख सकते हैं और Professional फोटो खींच सकते हो तो आप अपनी Professional Photo को इंस्टाग्राम में अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं।

जब भी आप इंस्टाग्राम में कोई फ़ोटो पोस्ट करते हो तो आपको watermark के साथ अपना email अथवा Contact Number दे सकते हैं जिससे कोई भी Company आप तक आसानी से पंहुच सके।

Auther Suggestion

यदि आप Earn Money With Instagram करना चाहते हो तो मैं आपको यही Suggestion करूंगा कि आप Instagram पर आज से ही Quality Content डालना शुरू कीजिये क्यूंकि Content is King और धनी रहे आपको किसी विशेष Nich पर ही काम करना है यहाँ आपको एक दिन में सफलता नहीं मिलेगी, परंतु एक दिन सफलता जरूर मिलेगी । इसलिए इसे पार्ट टाइम में निरंतर करते जाइये यकीन मानिए एक दिन आपको जरूर सफलता मिलेगी।

आपका पहला फोकस अपने Followers बढ़ाने मे रखना है और उससे भी बड़ी बात आपको अपने Follower के साथ Engagement बना के रखनी है । पैसा कमाने के सभी रास्ते आपके सामने आ जायेंगे ।

Frequently Asked Questions (FAQs)

Instagram Par Kitne Followers Par Paise Milte Hain?

ऐसा कोई नियम नहीं है कि कितने फॉलोवर्स पर पैसे मिलेंगे । इंस्टाग्राम आपके एकाउंट पर Advertisement नहीं करता है यहाँ पे आप As a Influencer का काम कर सकते हैं। यदि आपके 1000 फॉलोवर्स भी हों तो आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं।

Instagram Post Se Paise Kaise Kamaye?

इंस्टाग्राम पर जब आपके फॉलोवर्स बढ़ जाते हैं तो आप किसी ब्रांड को Parmote करके पैसा कमा सकते हैं इसके अलावा ऊपर बहुत से तरीके पोस्ट में बताए गए हैं जिससे आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।

How Can I Make Money On Instagram Easily?

पैसा कमाने का कोई भी रास्ता सरल नहीं होता है सुरूआत मेहनत तो लगती है ठीक इंस्टाग्राम पर भी आपको फॉलोवर बढ़ाने के लिए 2 से 3 महीने अच्छी मेहनत करनी होगी उसके बाद आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

मुझे पर्ण आशा है कि मेरे द्वारा बताई गयी जानकरी Instagram Se Paise Kaise Kamaye को आप भली भांति समझ गए होंगे । मेरी आप सभी पाठकों से गुजारिस है कि आप लोग इस जानकारी को आपने पास – पड़ोस रिश्तेदारों के साथ साझा करें जिससे उन्हें भी यह पता चल सके कि इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाए और वह भी इसका लाभ उठा सकें। HyHindi पर आपको ऐसे ही ऑनलाइन पैसा कमाने के और भी तरीके मिल जाएंगे जिन्हें आप पढ़ सकते है।

हमारी पूरी कोशिश रहती है कि HyHindi के पाठकों को सबसे उत्तम Content प्रदान किया जाए How To Earn Money From Instagram In India के जैसे यदि आप किसी और विषय पर लेख चाहते हैं तो आप बेझिझक कमेंट में लिख सकते हैं हमारी पूरी कोशिश रहती है कि जल्दी ही आपको उस विषय पर जानकरी मिल जाएगी।

⭐⭐यह भी पढ़ें⭐⭐
फेसबुक से पैसे कमाने के 10 तरीके
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Leave a comment