Chanakya Quotes In Hindi | चाणक्य नीति अनमोल वचन – Chanakya Niti In Hindi

Chanakya Quotes In Hindi चाणक्य नीति अनमोल वचन –  हमारे देश मे समय समय पर ऐसे महान लोगों का जन्म होता आया है जिन्होने सम्पूर्ण मानव जाति को प्रकाश का मार्ग दिखाया है जब – जब एसे महान लोगों की बात आती है तो इसमें एक नाम है महान राजनीतिज्ञ चाणक्य जिन्होने राजनीति शास्त्र अर्थशास्त्र जैसे विषयों की समझ को सामान्य मानव जीवन तक पहुंचाने का कार्य किया।

  इसके अलावा चाणक्य ने चाणक्य नीति हिंदी में एसे अनमोल विचार लोगों तक पहुंचाए जिससे सामान्य व्यक्ति भी सफलता की ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकता है आज की इस पोस्ट में आपको Chanakya Niti In Hindi के अनमोल विचार साझा कर रहे हैं ।

Chanakya Quotes In Hindi – चाणक्य नीति अनमोल वचन

1. यदि आप कोई काम शुरू करना चाहते हैं तो पहले तीन सवाल अपने आप से पूछो,
मैं ऐसा क्यों करने जा रहा हूँ ?
इसका क्या परिणाम होगा ?
क्या मैं सफल रहूँगा ?
इन सवालों का जब संतोषजनक उत्तर मिल जाए फिर कोई निर्णय लें !!

Chanakya Niti In Hindi – चाणक्य नीति हिंदी
2. भविष्य में आने वाली मुसीबतों के लिए धन एकत्रित करें,
ऐसा ना सोचें की धनवान व्यक्ति को मुसीबत कैसी, क्योंकि जब धन साथ छोड़ता है तो संगठित धन भी तेज़ी से घटने लगता है !!

3. जो व्यक्ति आलसी होता है ऐसे व्यक्ति का ना तो वर्तमान होता है और ना ही कोई भविष्य होता है !!

चाणक्य नीति अनमोल वचन
4. अनेक व्यक्ति जो एक ही गर्भ से पैदा हुए या एक ही नक्षत्र में पैदा हुए है एक से नहीं रहते हैं,
ठीक उसी तरह जिस तरह बेर के झाड़ के सभी बेर एक से नहीं रहते !!

5. सदा ख़ुश रहो ! क्योंकि तुम्हारा ख़ुश रहना ही तुम्हारे दुश्मनों के लिए सबसे बड़ी सज़ा है !!


6. जहाँ लक्ष्मी (धन) का निवास होता है,
वहाँ सहज ही सुख-सम्पदा आ जुड़ती है !!

Chanakya Quotes In Hindi, चाणक्य नीति अनमोल वचन, Chanakya Niti In Hindi, चाणक्य नीति सुविचार, चाणक्य नीति शिक्षा, Chanakya Thought In Hindi, Chanakya Niti For Motivation In Hindi, चाणक्य नीति हिंदी, चाणक्य नीति और विचार
Chanakya Quotes In Hind


7. भाग्य केवल उन्हीं का साथ देता है,
जो कठिन परिस्थितियों का सामना करके भी अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ रहते हैं !!

Chanakya Quotes In Hindi
8. विद्या ही निर्धन का धन है,
और विद्या को कोई चुरा भी नहीं सकता !!


9. मनुष्य स्वयं ही अपने कर्मो के द्वारा जीवन में दुःख को बुलाता है !!

Chanakya Niti In Hindi – चाणक्य नीति हिंदी
10. जो लोगों पर कठोर से कठोर सज़ा को लागू करता है वो लोगों की नज़र में घिनोना बन जाता है,
जबकि नरम सज़ा लागू करता है तो वह तुच्छ बनता है लेकिन जो योग्य सज़ा को लागू करता है वह सम्माननीय कहलाता है !!


11. हर एक दोस्ती के पीछे अपना ख़ुद का एक स्वार्थ छिपा होता है,
स्वार्थ के बिना कभी कोई दोस्ती नहीं होती, यह एक कटु सत्य है !!

चाणक्य नीति अनमोल वचन
12. एक इंसान कभी ईमानदार नहीं हो सकता,
सीधे पेड़ हमेशा पहले काटे जाते हैं, और ईमानदार लोग पहले से ही ढ़ीले (मरियल) होते हैं !!


13. दुनियां की सबसे बड़ी ताक़त युवाशक्ति और महिला की सुंदरता है !!

14. व्यक्ति अकेला ही पैदा होता है और अकेला ही मर जाता है,
वह अपने अच्छे और बुरे कर्मो का ख़ुद ही भुगतता है, और अकेले ही स्वर्ग या नरक जाता है !!


15. इस धरती पर तीन रतन हैं- अनाज, पानी और मीठे शब्द,
मुर्ख लोग पत्थरों के टुकड़ो को ही रतन समझते हैं !!

Chanakya Quotes In Hindi
16. जिस तरह गाय का बछड़ा हज़ारो गायों में भी अपनी माँ के पीछे जाता है,
उसी तरह मनुष्य के कर्म भी मनुष्य के पीछे जाते हैं !!


17. भगवान को मूर्तियों में ढूढ़ने की कोशिश ना करो,
आपकी अनुभूति ही आपका ईश्वर है और आपकी आत्मा ही आपका मंदिर है !!

Chanakya Niti In Hindi – चाणक्य नीति हिंदी
18. वह जो भलाई को लोगों के दिलो में सभी के लिए विकसित करता चला जाता है,
वह आसानी से अपने लक्ष्य प्राप्ति के एक-एक क़दम आगे बढ़ता चला जाता है !!

यह भी पढ़ें
190+Motivational Suvichar in Hindi for Students
अब्दुल कलाम के अनमोल विचार
वीर सावरकर के अनमोल विचार
खुद को मोटिवेट कैसे रखें जानिए 10 अचूक तरीके


19. धर्म का पालन ही सुख का मूल है !!

चाणक्य नीति अनमोल वचन
20. पहले पांच-छह साल अपने बच्चे को बड़े प्यार से रखिये, अगले पांच-छह साल उन्हें डांट डपट कर रखिये,
और जब वह सोलह साल का हो जाए तो उसके साथ मित्र की तरह व्यवहार करें, आपके व्यस्क बच्चें ही आपके सबसे अच्छे मित्र होते हैं !!

Chanakya Niti In Hindi – चाणक्य नीति सुविचार  

21. जो लोग परमात्मा तक पहुँचना चाहते हैं,
उन्हें वाणी, मन, इन्द्रियों की पवित्रता और एक दयालु हृदय की आवश्यकता होती है !!

चाणक्य नीति अनमोल वचन
22. एक बेहतरीन बात जो शेर से सीखी जा सकती है,
वो ये है कि व्यक्ति जो कुछ भी करना चाहता है उसे पूरे दिल और ज़ोरदार प्रयास के साथ करें !!


23. वो जिसका ज्ञान बस किताबों तक सिमित है और जिसका धन दूसरों के क़ब्ज़े में है,
ऐसे लोग ज़रूरत पड़ने पर ना अपमान ज्ञान प्रयोग कर सकते हैं और ना ही धन !!

Chanakya Quotes In Hindi
24. यदि किसी का स्वाभाव अच्छा है तो उसे किसी और गुण की आवश्यकता है,
यदि आदमी के पास प्रसिद्धि है तो भला उसे किसी और श्रंगार की ज़रूरत क्या है !!

25. सेवक को तब परखे जब वह काम ना कर रहा हो,
रिश्तेदारों को किसी कठिनाई में, मित्र को संकट में और पत्नी को घोर विपत्ति में !!

चाणक्य नीति अनमोल वचन
26. वह जो हमारे चिंतन में रहता है वह क़रीब है, भले ही वह वास्तव में बहुत दूर ही क्यों ना हो,
परन्तु जो हमारे हृदय में नहीं है वो क़रीब होते हुए भी बहुत दूर होता है !!


27. साँप के फन, मक्खी के मुख और बिच्छु के डंक में ज़हर होता है,
लेकिन दुष्ट व्यक्ति तो इससे पूरा भरा होता है !!

Chanakya Niti In Hindi – चाणक्य नीति हिंदी
28. हमें जो गुज़र गया उसके बारे में ज़्यादा पछतावा नहीं करना चाहिए और ना ही भविष्य के बारे में चिंतित होना चाहिए, जो विवेकवान व्यक्ति होते हैं वह हमेशा वर्तमान में जीते हैं !!

चाणक्य नीति अनमोल वचन
29. जीवन का सबसे बड़ा गुरुमंत्र है- अपने राज़ कभी किसी को नहीं बताए, ये आपको बर्बाद कर देगा !!


30. दुष्ट पत्नी, झूठा मित्र, बदमाश नौकर और सर्प के साथ निवास करना साक्षात् मृत्यु के सामान है !!


31. अच्छा मित्र वही है जो हमें निम्नलिखित परिस्थितियों में नहीं त्यागे,
दुर्घटना पड़ने पर,
जब उसकी आवश्यकता पड़ी हो,
किसी तरह का अकाल पड़ा हो,
जब युद्ध चल रहा हो,
जब हमें राजा के दरबार में जाना पड़े,
और जब हमें कब्रिस्तान जाना पड़े !!

चाणक्य नीति अनमोल वचन
32. पुत्र वही है जो पिता का कहना मानता हो,
पिता वही है जो पुत्रों का पालन पोषण करे, मित्र वही जिस पर आप विश्वास कर सकें और पत्नी वही है जिससे आपको सुख प्राप्त हो !!


33. एक बुरे मित्र पर तो कभी भी विश्वास ना करें,
और एक अच्छे मित्र पर भी विश्वास ना करें, क्योंकि ऐसे लोग यदि आपसे रूठ जाते हैं तो आपके सभी राज़ खोल देते हैं !!


34. अकल्मन्द पिता को अपने बेटे को अच्छे गुणों की सीख देनी चाहिए,
क्योंकि नीतिज्ञ और ज्ञानी व्यक्तियों की ही कुल में पूजा होती है !!

चाणक्य नीति अनमोल वचन
35. लाड प्यार से बच्चों में गलत आदतें ढलती हैं,
उन्हें कड़ी शिक्षा देने से वे अच्छी आदतें सीखते हैं इसलिए बच्चों को ज़रूरत पड़ने पर दण्डित करें उन्हें ज़्यादा लाड प्यार ना करें !!

36. इस दुनियां में ऐसा कौन सा घर है जिस पर कोई कलंक नहीं, वह कौन है जो रोग और दुःख से मुक्त है, सदा सुख किसको रहता है !!

Chanakya Niti In Hindi – चाणक्य नीति हिंदी
37. एक दुर्जन और सर्प में यह अंतर है,
साँप तभी डसेगा जब उसकी जान को खतरा होगा, लेकिन दुर्जन पग पग पर हानि पहुंचाने की कोशिश करेगा !!

38. जब प्रलय आता है तो समुद्र भी अपनी मर्यादा छोड़कर किनारों को छोड़ अथवा तोड़ जाते हैं,
लेकिन सज्जन पुरुष प्रलय के सामान भयंकर आपत्ति एवं विपत्ति में भी अपनी मर्यादा नहीं भूलते हैं !!


39. कोयल की सुंदरता उसकी गायन में है, एक स्त्री की सुंदरता उसके परिवार के प्रति समर्पण में है, एक बदसूरत आदमी की सुंदरता उसके ज्ञान में है, तथा एक तपस्वी की सुंदरता उसकी क्षमाशीलता में है !!

Chanakya Quotes In Hindi
40. शक्तिशाली लोगों के लिए कोई कार्य कठिन नहीं है, व्यापारियों के लिए कोई जगह दूर नहीं है, विद्वानो के लिए कोई सा देश विदेश नहीं है, मधुभाषियों का कोई शत्रु नहीं है !!

 चाणक्य नीति शिक्षा – Chanakya Thought In Hindi

41. जब आप सफ़र पर जाते हो तो विद्यार्जन ही आपका मित्र है, घर पर पत्नी आपकी मित्र है, बीमार होने पर दवा आपकी मित्र है, अर्जित पुण्य मृत्यु के बाद एकमात्र मित्र है !!

42. निर्धन लोगों को हमेशा धन की कामना रहती है, पशुओं को वाणी की कामना होती है, लोगों को स्वर्ग की कामना और देव लोगों को मुक्ति की कामना हमेशा होती है !!

Chanakya Niti In Hindi – चाणक्य नीति हिंदी
43. विद्या अर्जन करना यह एक कामधेनु के सामान है, जो हर मौसम में अमृत प्रदान करती है,
वह विदेश में माता के सामान रक्षक एवं हितकारी होती है, इसलिए विद्या को एक गुप्त धन कहा जाता है !!

चाणक्य नीति अनमोल वचन
44. वह गाय किस काम की जो जो ना दूध देती हो और ना ही बच्चे को जन्म देती है,
उसी प्रकार उस बच्चे का जन्म किस काम जो ना विद्वान हुआ हो और ना ही भगवान का भक्त !!


45. जिस व्यक्ति के पुत्र नहीं उसका घर उजाड़ है, जिसका कोई सम्बन्धी नहीं उसकी सभी दिशाएँ उजाड़ हैं, मुर्ख व्यक्ति का हृदय उजाड़ है, निर्धन व्यक्ति का सब कुछ उजाड़ है !!

Chanakya Niti In Hindi – चाणक्य नीति हिंदी
46. जिस व्यक्ति के पास धर्म और दया नहीं उसे दूर करो, जिस गुरु के पास अध्यात्मिक ज्ञान नहीं उसे दूर करो, जिस पत्नी के चेहरे पर हर वक़्त घृणा हो उसे दूर करो, जिन रिश्तेदारों के पास प्रेम नहीं उन्हें दूर करो !!


47. सत्य की शक्ति ही इस दुनियां को धारण करती है, सत्य की शक्ति से ही सूर्य प्रकाशमान है, हवाए चलती है, सही में सब कुछ सत्य पर आधारित है !!

48 .व्यक्ति अकेले पैदा होता है और अकेले मर जाता है; और वो अपने अच्छे और बुरे कर्मों का फल खुद ही भुगतता है; और वह अकेले ही नर्क या स्वर्ग जाता है.

चाणक्य नीति अनमोल वचन
49 .अगर सांप जहरीला ना भी हो तो उसे खुद को जहरीला दिखाना चाहिए.

Chanakya Quotes In Hindi
50 .शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है. एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पाता है. शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त
कर देती है.

यह भी पढ़ें
190+Motivational Suvichar in Hindi for Students
अब्दुल कलाम के अनमोल विचार
वीर सावरकर के अनमोल विचार
खुद को मोटिवेट कैसे रखें जानिए 10 अचूक तरीके

51 .किसी मूर्ख व्यक्ति के लिए किताबें उतनी ही उपयोगी हैं जितना कि एक अंधे व्यक्ति के लिए आईना.

Chanakya Niti In Hindi – चाणक्य नीति हिंदी
52. सतुंलित दिमाग जैसी कोई सादगी नही,संतोष जैसा कोई सुख नही,लोभ जैसी कोई बीमारी नही और दया जैसा कोई पुण्य नही है.

53: खुद का अपमान करा के जीने से तो अच्छा है मर जाना क्योकि प्राणों को त्यागने से एक ही बार कष्ट होता है पर अपमानित होकर जिंदा रहने से बार-बार कष्ट होता है.


54: बुद्धिमान व्यक्ति का कोई दुश्मन नहीं होता.


55: अगर कुबेर भी अपनी आय से ज्यादा खर्च करने लगे तो वह भी कंगाल हो जायेगा.

चाणक्य नीति अनमोल वचन
56: दूसरो की गलतियो से सीखो अपने ही ऊपर प्रयोग करके सीखने पर तुम्हारी आयु कम पड़ जायेंगी.


57: कोई भी व्यक्ति ऊँचे स्थान पर बैठकर ऊँचा नहीं हो जाता बल्कि हमेशा अपने गुणों से ऊँचा होता है.


58: दण्ड का डर नहीं होने से लोग गलत कार्य करने लग जाते है.

Chanakya Quotes In Hindi
59: डर को नजदीक न आने दो अगर यह नजदीक आ जाय तो इस पर हमला कर दो.

60: भाग्य उनका साथ देता है जो कठिन परिस्थितयो का सामना करके भी अपने लक्ष्य के प्रति ढृढ रहते है.

Chanakya Niti For Motivation In Hindi – चाणक्य नीति हिंदी

61: कोई जंगल सारा जैसे एक सुगंध भरे वृक्ष से महक जाता है उसी तरह एक गुणवान पुत्र से सारे कुल का नाम बढता है.


62 .संतुलित दिमाग जैसी कोई सादगी नहीं है, संतोष जैसा कोई सुख नहीं है, लोभ जैसी कोई बीमारी नहीं है, और दया जैसा कोई पुण्य नहीं है.

Chanakya Niti In Hindi – चाणक्य नीति हिंदी
63 .यदि किसी का स्वभाव अच्छा है तो उसे किसी और गुण की क्या जरूरत है, यदि आदमी के पास प्रसिद्धि है तो भला उसे और किसी श्रृंगार की क्या आवश्यकता है.

64 : कोई भी शिक्षक कभी साधारण नही होता प्रलय और निर्माण उसकी गोद मे पलते है.

65: मनुष्य स्वयं ही अपने कर्मो के दवारा जीवन मे दुःख को बुलाता है.

66: भगवान मूर्तियो मे नही बसता बल्कि आपकी अनुभूति ही आपका ईश्वर है और आत्मा आपका मंदिर.

चाणक्य नीति अनमोल वचन
67: बहुत से गुणो के होने के बाद भी सिर्फ एक दोष सब कुछ नष्ट कर सकता है.

68: बुद्धि से पैसा कमाया जा सकता है,पैसे से बुद्धि नहीं.

69: कभी भी अपनी कमजोरी को खुद उजागर न करो.

Chanakya Quotes In Hindi
70: दुश्मन द्वारा अगर मधुर व्यवहार किया जाये तो उसे दोष मुक्त नही समझना चाहिए.

71: जो व्यक्ति शक्ति न होने पर मन में हार नहीं मानता उसे संसार की कोई भी ताकत परास्त नहीं कर सकती.

72: आपसे दूर रह कर भी दूर नही है और वही जो आपके मन मे नही है वह आपके नजदीक रहकर भी दूर है.

Chanakya Niti In Hindi – चाणक्य नीति हिंदी
73: एक अनपढ़ व्यक्ति का जीवन उसी तरह होता है जैसे की किसी कुत्ते की पूछ जो न ही उसके पीछे का भाग ढकती है और न ही उसे कीड़ो से बचाती है.

74 .जब तक आपका शरीर स्वस्थ और नियंत्रण में है और मृत्यु दूर है, अपनी आत्मा को बचाने कि कोशिश कीजिये; जब मृत्यु सर पर आजायेगी तब आप क्या कर पाएंगे?


75 .जैसे ही भय आपके करीब आये, उस पर आक्रमण कर उसे नष्ट कर दीजिये.


76 .इस बात को व्यक्त मत होने दीजिये कि आपने क्या करने के लिए सोचा है, बुद्धिमानी से इसे रहस्य बनाये रखिये और इस काम को करने के लिए दृढ रहिये.


77 .भगवान मूर्तियों में नहीं है. आपकी अनुभूति आपका इश्वर है. आत्मा आपका मंदिर है.

चाणक्य नीति अनमोल वचन
78 .कोई काम शुरू करने से पहले, स्वयं से तीन प्रश्न कीजिये – मैं ये क्यों कर रहा हूँ, इसके परिणाम क्या हो सकते हैं और क्या मैं सफल होऊंगा और जब गहराई से सोचने पर इन प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर मिल जायें, तभी आगे बढिए.

79. सोने की परख उसे घिस कर, काट कर, गरम करके और पीट कर की जाती है,
उसी तरह व्यक्ति का परीक्षण भी वह कितना त्याग करता है, उसका आचरण किस तरह का है, उसमें कौन कौन से गुण हैं और उसका व्यवहार कैसा है यह सब देख कर किया जाता है !!

Chanakya Quotes In Hindi
80. जिस अध्यात्मिक सीख का आचरण नहीं किया जाता वो ज़हर है, जिसका पेट खराब है उसके लिए भोजन ज़हर है, निर्धन व्यक्ति के लिए लोगों का किसी सामाजिक या व्यक्तिगत कार्यक्रम में एकत्र होना ज़हर है !!

Chanakya Quotes In Hindi – चाणक्य नीति और विचार  

81. व्यक्ति जब जीवन के दुखों में झुलसता है तो उसे निम्नलिखित ही सहारा देते है :-
ख़ुद के बच्चें, पत्नी और भगवान के भक्त !!

Chanakya Niti In Hindi – चाणक्य नीति हिंदी
82. एक ऐसा बालक जो जन्म के वक़्त मृत था, एक मुर्ख दीर्घायु बालक से बेहतर है,
पहला बालक तो केवल एक क्षण के लिए ही दुःख देता है, जबकि दूसरा बालक जीवनभर अपने माता पिता को दुःख की अग्नि में जलाता है !!


83. वर्षा के जल के सामान कोई जल नहीं, ख़ुद की शक्ति के सामान कोई शक्ति नहीं, नेत्र ज्योति के सामान कोई प्रकाश नहीं, अन्न से बढ़कर कोई संपत्ति नहीं !!

84. समुद्र में होने वाली वर्षा व्यर्थ है, जिसका पेट भरा हुआ है उसके लिए भोजन व्यर्थ है, पैसे वाले व्यक्ति के लिए भेट वस्तु का कोई अर्थ नहीं, दिन के समय जलता हुआ दिया व्यर्थ है !!

चाणक्य नीति अनमोल वचन
85. जिस तरह सारा वन केवल एक ही पुष्प एवं सुगंध भरे वृक्ष से महक जाता है,
ठीक उसी तरह एक ही गुणवान पुत्र पुरे कुल का नाम बढ़ाता है !!

86. अत्याधिक सुंदरता के कारण सीताहरण हुआ, अत्यंत घमंड के कारण रावण का अंत हुआ, अत्याधिक दान देने के कारण राजा बाली को बंधन में बंधना पड़ा, अतः सर्वत्र अति को त्यागना चाहिए !!

Chanakya Niti In Hindi – चाणक्य नीति हिंदी
87. मूर्खो के साथ मित्रता नहीं रखनी चाहिए उन्हें त्याग देना ही उचित होता है,
क्योंकि वो प्रत्यक्ष रूप से दो पैरों वाले पशु के सामान हैं, जो अपने धारदार वचनों से वैसे ही हृदय को छलनी करता है, जैसे अदृश्य काँटा शरीर में घुसकर छलनी करता है !!

Chanakya Niti For Motivation In Hindi
88. राजा लोग अपने आस पास अच्छे कुल के लोगों को इसलिए रखते हैं,
क्योंकि ऐसे लोग ना आरम्भ में ना बीच में और अंत में साथ छोड़कर जाते हैं !!


89. लड़की का ब्याह अच्छे खानदान में करना चाहिए,
पुत्र को अच्छी शिक्षा मिलने वाली जगह पर ही भेजना चाहिए, शत्रु को आपत्ति और कष्टों में डालना चाहिए एवं मित्रों को धर्म कर्म में लगाना चाहिए !!

चाणक्य नीति अनमोल वचन
90. नदी के किनारे वाले वृक्ष, दूसरे व्यक्ति के घर में जाने अथवा रहने वाली औरत और बिना मंत्रियों का राजा यह सब निश्चित रूप से ही जल्द ही नष्ट हो जाते हैं !!

91. जो माता पिता अपने बच्चों को शिक्षा नहीं देते हैं वो तो बच्चों के शत्रु के सामान है,
क्योंकि विद्याहीन बालक विद्वानो की सभा में ऐसे तिरस्कृत किये जाते हैं जैसे हंसो की सभा में बगुले !!

Chanakya Quotes In Hindi
92. मूर्खता दुखदायी है जवानी भी दुखदायी है,
लेकिन इन सबसे कही ज़्यादा दुखदायी किसी और के घर पर जाकर उसका अहसान लेना है !!

93. ऐसे लोगों से बचे जो मुँह पर तो मीठे बनते हैं लेकिन आपके पीठ पीछे आपको बर्बाद करने की योजना बनाते हैं
ऐसे करने वाले लोग उस विष के घड़े सामान है जिसकी ऊपरी सतह दूध से भरी होती है !!

94. दान गरीबी को ख़तम करता है, अच्छा आचरण दुःख को मिटाता है, विवेक अज्ञान को ख़तम करता है और जानकारी भय को समाप्त करती है !!

95. उस देश में निवास ना करें जहाँ आपकी कोई इज़्ज़त ना हो, जहाँ आप रोज़गार नहीं कमा सकते,
जहाँ आपका कोई मित्र नहीं और जहाँ आप कोई ज्ञान अर्जित नहीं कर सकते !!

चाणक्य नीति अनमोल वचन
96. मुर्ख लोग बुद्धिमानों से ईर्ष्या करते हैं, गलत रास्ते पर चलने वाली औरत पवित्र औरत से ईर्ष्या करती है, बदसूरत औरत खूबसूरत औरत से ईर्ष्या करती है !!

97. फूलों की सुगंध केवल वायु की दिशा में फैलती है,
लेकिन एक व्यक्ति अच्छाई हर दिशा में फैलती है !!

98. वेश्याएँ निर्धनों के साथ नहीं रहती,
नागरिक कमज़ोर संगठनों का समर्थन नहीं करते,
और पक्षी उस पेड़ पर घोंसला नहीं बनाते जिस पर फ़ल ना हो !!

Chanakya Niti In Hindi – चाणक्य नीति हिंदी
99. वह जो अपने परिवार से अत्यधिक जुड़ा हुआ है उसे भय और चिंता का सामना करना पड़ता है,
क्योंकि सभी दुखों की जड़ लगाव है इसलिए ख़ुश रहने के लिए लगाव छोड़ देना चाहिए !!


100. अपमानित होकर जीने से अच्छा मरना है,
मृत्यु तो बस एक पल का दुःख देती है लेकिन अपमान हर दिन जीवन में दुःख लाता है !!

101. संतुलित दिमाग़ जैसी कोई सादगी नहीं है, संतोष जैसा कोई सुख नहीं है, लोभ जैसी कोई बीमारी नहीं है और दया जैसा कोई पुण्य नहीं है !!

Chanakya Quotes In Hindi
102. हे बुद्धिमान ! लोगों अपना धन केवल उन्हीं को दो जो उसके योग्य हों और किसी को नहीं,
बादलों के द्वारा लिया गया समुद्र का पानी हमेशा मीठा होता है !!

103. एक अनपढ़ व्यक्ति का जीवन उसी तरह से बेकार है जैसे की कुत्ते की पूँछ, जो ना उसका पीछे का भाग ढकती है और ना ही उसे कीड़े-मकोड़ो के डंक से बचाती है !!

Chanakya Niti In Hindi – चाणक्य नीति हिंदी
104. सारस की तरह एक अकल्मन्द मनुष्य को अपनी इन्द्रियों पर काबू रखना चाहिए,
और अपने उद्देश्य को स्थान की जानकारी, समय और योग्यता के अनुसार प्राप्त करना चाहिए !!

105. अगर साँप ज़हरीला ना भी हो तो उसे ख़ुद को ज़हरीला दिखाना चाहिए !!

चाणक्य नीति अनमोल वचन
106. इंसान की क़ामयाबी और नाकामयाबी उसके अपने व्यवहार पर निर्भर करती है !!


107. समय को पहचानना ही मनुष्य के सीखने की सर्वोत्तम कला मानी गयी है !!

Chanakya Quotes In Hindi
108. जिस प्रकार एक सूखे पेड़ को आग लगा दी जाए तो वह पूरे जंगल को जला देता है,
उसी तरह से एक पापी पुत्र भी पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है !!


109. वह व्यक्ति जिसके हाथ स्वच्छ हैं कार्यलय में काम नहीं करना चाहता, जिसने अपनी कामना को ख़तम कर दिया वो शरीरिक श्रंगार नहीं करता, जो आधा पढ़ा हुआ व्यक्ति है वो मीठा नहीं बोल सकता, और जो सीधी बात करता है वो धोखा नहीं दे सकता !!

Chanakya Niti In Hindi – चाणक्य नीति हिंदी
110. वह जो अपने समाज को छोड़कर दूसरे समाज को अपनाता है,
वह उस राजा के सामान है जो अच्छे रास्ते को छोड़कर दुराचारी रास्ते को अपनाता है !!

चाणक्य नीति अनमोल वचन – Chanakya Niti In Hindi

111. गरीबी, बीमारी, दुःख, कारावास और दूसरे पाप ये हमारे ख़ुद के गुनाहों का ही फ़ल है !!

112. जब तक आपका शरीर स्वस्थ रहेगा तब तक मृत्यु आपके वश में रहेगी,
लेकिन फिर भी आप आत्मा को बचाने की कोशिश करें क्योंकि जब मृत्यु आपके पास होगी तब आप क्या करोगे !!

113. उन लोगों से कभी दोस्ती ना करें जो आपके स्तर से बहुत ऊँचे या बहुत नीचे हो,
इस तरह की दोस्ती आपको कभी ख़ुशी नहीं दे सकती !!

चाणक्य नीति अनमोल वचन
114. हंस वहीं रहते हैं जहाँ पानी हो और वो जगह छोड़ देते हैं जहाँ पानी ख़त्म हो गया हो,
क्यों ना इंसान भी ऐसा ही करे प्रेमपूर्वक आए और प्रेमपूर्वक जाए !!

Chanakya Quotes In Hindi
115. जब कोई सज़ा थोड़े मुआवज़े के साथ दी जाती है,
तब वह लोगों को नेक़ी करने के लिए निष्टावान एवम पैसे और ख़ुशी कमाने के लिए प्रेरित करती है !!

Chanakya Niti For Motivation In Hindi
116. कभी भी अपनी कमज़ोरी को स्वयं उजागर ना करो !!

117. जैसे ही भय आपके क़रीब आए, उस पर आक्रमण करके उसे नष्ट कर दीजिए !!

118. कोई भी व्यक्ति ऊँचे स्थान पर बैठकर ऊँचा नहीं हो जाता,
बल्कि हमेशा अपने गुणों से ऊँचा होता है !!

Chanakya Niti In Hindi – चाणक्य नीति हिंदी
119. जो व्यक्ति आपकी बात को सुनते समय इधर-उधर देखे,
ऐसे व्यक्ति पर कभी भी विश्वास नहीं करना चाहिए !!


120. शासक को स्वयं को योग्य बनाकर,
जो योग्य प्रशासक हैं उनकी सहायता से ही शासन करना चाहिए !!

Chanakya Niti For Motivation In Hindi
121. हमेशा ज्ञानियों की सेवा करनी चाहिए,
क्योंकि ज्ञानियों की सेवा से ही ज्ञान की प्राप्ति होती है !!

122. कठिन समय के लिए धन की हमेशा रक्षा करनी चाहिए !!

123. जो आपातकाल के समय में भी आपसे प्रेम करे वही आपका सच्चा मित्र होता है !!

124. जब कोई व्यक्ति महान कहलाता है तो वह अपने कार्यो से महान बनता है, ना कि अपने जन्म से महान होता !!

Chanakya Quotes In Hindi
125. अज्ञानी के लिए किताबें और अंधे के लिए दर्पण एक सामान होता है !!

126. शिक्षा मनुष्य का सबसे अच्छा मित्र है,
एक शिक्षित मनुष्य हर जगह पर सम्मान पाता है, एक शिक्षा ही है जो कि सुंदरता को भी पराजित कर सकती है !!

Chanakya Niti In Hindi – चाणक्य नीति हिंदी
127. बुद्धि से पैसा तो कमाया जा सकता है,
लेकिन पैसे से बुद्धि नहीं !!

128. अगर सीखना ही है तो दूसरों की गलतियों से सीखो,
अपने ही ऊपर प्रयोग करके सीखने को तुम्हारी उम्र कम पड़ जाएगी !!

Chanakya Quotes In Hindi
129. जीवन में एक बात हमेशा याद रखो, बुद्धिमान व्यक्ति का कभी कोई दुश्मन नहीं हो सकता !!

130. मुर्ख लोगों से कभी भी वाद विवाद नहीं करना चाहिए,
क्योंकि ऐसा करने से हम अपना ही समय नष्ट करते हैं !!

131. मन में सोचें हुए कार्य को किसी के सामने प्रकट ना करें,
बल्कि मनन पूर्वक उसकी सुरक्षा करते हुए उसे कार्य में परिणत कर दें !!

दोस्तों मुझे आशा है कि आपको Chanakya Quotes In Hindi – चाणक्य नीति अनमोल वचन पसंद आये, HyHindi.Com पर आपको ऐसे ही बहुत सारे Motivational Thoughts In Hindi, Motivational Quotes In Hindi पढ़ने को मिल जाएंगे जिससे आप खुद और दूसरों को प्रेरित कर सकें। और यह चाणक्य नीति सुविचार आपको सफल होने मे मदद करे ।

 हमारी पूरी कोशिश रहती है कि HyHindi के पाठकों को सबसे अच्छा Content प्रदान किया जाये । Chanakya Quotes In Hindi – चाणक्य नीति अनमोल वचन के जैसे ही यदि आप किसी विषय पर आर्टिक्ल चाहते हैं तो कमेंट में जरूर बताए हमारी पूरी कोशिश रहेगी की जल्द ही आपको उस विषय पर जानकारी प्रदान की जाये ।

Leave a comment